advertisement
Good Friday 2024 Quotes in Hindi: गुड फ्राइडे का दिन ईसाई धर्म के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस साल 2024 में गुड फ्राइडे 29 मार्च, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन ईसा मसीह (Jesus Christ) के त्याग और माफी देने के भाव को याद किया जाता है. जिस दिन उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था वो शुक्रवार का ही दिन था. इस दिन को ब्लैक फ्राइडे के नाम से भी जानते हैं.
ईसाई धर्म के लोग इस दिन चर्च जाकर मोमबत्ती जलाते है और ईसा मसीह से प्रार्थना करते हैं, इसके अलावा इस मौके पर हम आपको ईसा मसीह के दिए उन संदेशों से रू-ब-रू करवाते हैं जो उन्हें मानव कल्याण और प्रेम के लिए दिए थे.
सिर्फ रोटी के लिए मत जियो- ईसा मसीह ने लोगों को बताया कि मनुष्य को सिर्फ रोटी के लिए नहीं जीना चाहिए, बल्कि भगवान से निकले हर शब्द को मानते अपना जीवन बिताना चाहिए.
शत्रुओं से भी प्रेम करो- यीशू ने बताया हमें उनसे भी प्रेम करना चाहिए और उनके लिए भी प्रार्थना करनी चाहिए जो हमें सताते हैं.
अपनी संपत्ति गरीबों में भी बांटो- ईसा मसीह ने यह संदेश दिया कि हमें अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों में दान भी करना चाहिए, अगर हम ऐसा करते हैं तो हमें स्वर्ग का खजाना मिलेगा.
एक दूसरे से प्रेम करो- ईसा मसीह ने प्रेम और भाई चारे को बढ़ाने के लिए ऐसा संदेश दिया कि एक-दूसरे से प्रेम करो.
सेवा ही सबसे बड़ा धर्म- धर्म को लेकर उन्होंने नई परिभाषा बताई, उन्होंने कहा मनुष्य के लिए एक-दूसरे की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है.
1. जरा-सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है
Good Friday
2. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी
Good Friday
3. जिस दिन हमारा मन प्रभु को याद करने
में दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देगी
गुड फ्राइडे
4. जो बिगड़ी गाड़ियां सुधारे - वो मैकेनिक
जो बिगड़ी मशीने सुधारे - वो इंजीनियर
जो बिगड़े शरीर को सुधारे - वो डॉक्टर
लेकिन जो बिगड़ी तकदीर को संवारे - वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों.
5. प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर
अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद
सदा बनाए रखेंगे.
Good Friday
6. जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.
Good Friday
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)