Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Google ने आज अमेरिकी स्टंट वुमन व रेसर किटी ओ'नील की जयंती पर बनाया खास Doodle

Google ने आज अमेरिकी स्टंट वुमन व रेसर किटी ओ'नील की जयंती पर बनाया खास Doodle

Kitty O’Neil Google Doodle: किटी ओ'नील किसी भी तरह के खतरों से खेलने वाली कमाल की स्टंटबाज थीं.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>Kitty O’Neil Google Doodle</strong></p></div>
i

Kitty O’Neil Google Doodle

hp

advertisement

Kitty O’Neil Google Doodle: गूगल ने आज 24 मार्च को अपने डूडल ने जरिए अमेरिका की स्टंट वुमेन किटी ओ'नील (Kitty O’Neil) को उनकी 77वीं जयंती के अवसर पर याद किया हैं, इसके लिए एक खास डूडल शेयर किया है. ओ'नील का जन्म आज ही के दिन 1946 में टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी, अमेरिका में हुआ था. किटी ओ'नील किसी भी तरह के खतरों से खेलने वाली कमाल की स्टंटबाज थीं.

ओ'नील बचपन से सुनने में समस्या थीं लेकिन अपने बुलंद हौसलों के चलते उन्होंने आसमान की ऊचाइयों को छुने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जब वह ट्रैक पर रेसिंग कार दौड़ाती थीं तो कोई उनकी तेज स्पीड के सामने टिक नहीं पाता था इसीलिए उन्हें 'the fastest woman in the world के नाम से जाना जाता है, इसके अलावा वह एक पेशेवर एथलीट रहीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हॉलीवुड में स्टंट

ओ'नील ने टीवी पर और स्मोकी एंड द बैंडिट II, एयरपोर्ट '77 और ब्लूज़ ब्रदर्स सहित कई फिल्मों में स्टंट एक्शन दिखाया है. स्टंट अनलिमिटेड नामक संगठन जिसमें हॉलीवुड में स्टंट करने वाले बेस्ट लोगों के नाम शामिल हैं, इस लिस्ट में शामिल होने वाली ओ'नील पहली महिला थीं.

2019 में मिला ऑस्कर सम्मान

ओ'नील ने जमीन और पानी पर 22 स्पीड रिकॉर्ड बनाए थे. 2 नवंबर, 2018 को 72 वर्ष की आयु में यूरेका, साउथ डकोटा में निमोनिया से उनकी मृत्यु हो गई. न्यू यॉर्क टाइम्स के मुताबिक 65 वर्ष की उम्र में ओ'नील का ब्रोन्कियल निमोनिया के चलते निधन हो गया था. साल 2019 में ओ'नील को ऑस्कर मेमोरियम पुरस्कार से नवाजा गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT