Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Google ने आज मौसम विज्ञानी 'अन्ना मणि' के लिए तैयार किया खास Doodle

Google ने आज मौसम विज्ञानी 'अन्ना मणि' के लिए तैयार किया खास Doodle

Google Doodle Today: अन्ना मणि का जन्म 23 अगस्त, 1918 को भारत के केरल राज्य के पीरूमेडू में हुआ था.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Google Doodle Celebrates Anna Mani's Birthday</p></div>
i

Google Doodle Celebrates Anna Mani's Birthday

(फोटो-गूगल)

advertisement

Google Doodle Celebrates Anna Mani's Birthday: सर्च इंजन गूगल ने आज भारतीय मौसम विज्ञानी अन्ना मणि के 104वें जन्मदिन पर खास डूडल बनाया है. अन्ना मणि ने सटीक मौसम पूर्वानुमान लगाने वाले उपकरणों को तैयार करने में अहम योगदान निभाया है. अन्ना मणि का जन्म 23 अगस्त, 1918 को भारत के केरल राज्य के पीरूमेडू में हुआ था. भौतिक विज्ञानी और मौसम विज्ञानी अन्ना मणि को 'भारत की मौसम महिला' के तौर पर जाना जाता है.

मौसम विज्ञान में अन्ना मणि के योगदान का सम्मान करने के लिए, Google ने आज, 23 अगस्त 2022 को उनके 104वें जन्मदिन पर स्पेशल डूडल तैयार कर उन्हे याद किया है. अन्ना मणि ने 1939 में चेन्नई (मद्रास) के प्रेसिडेंसी कॉलेज से भौतिक और रसायन विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद भौतिकी में आगे की पढ़ाई के लिए वह 1945 में इंपीरियल कॉलेज, लंदन भी गईं. जहां से उन्होंने मौसम संबंधी उपकरणों की विशेषज्ञता हासिल की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

1948 में अन्ना मणि वापस भारत लौटी तो उन्होंने मौसम विभाग में नौकरी की शुरुआत की. उन्होंने मौसम विज्ञान उपकरणों से संबंधित कई रिसर्च पेपर भी लिखे हैं. साल 1969 में अन्ना मणि को भारतीय मौसम विभाग में उप महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया.

अन्ना मणि ने बंगलुरु में एक कार्यशाला को भी स्थापित किया जो हवा की गति और सौर ऊर्जा को मापने का काम करती थी, इसके अलावा उन्होंने ओजोन परत पर भी रिसर्च की थी. 1976 में वह भारतीय मौसम विभाग की उप-निदेशक पद से सेवानिवृत हुईं और 16 अगस्त 2001 को उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कह दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT