advertisement
Google Doodle Today: गूगल डूडल ने बुधवार को एक एनिमेटेड जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) से नासा द्वारा ली गई ब्रह्मांड की तस्वीरों को दिखाया हैं. वैज्ञानिकों द्वारा इसे 'गोल्डन आई' कहा गया, डूडल एक अंतरिक्ष यान के ऊपर स्थित टेलीस्कोप के सोने से लिपटे, फूल के आकार का दर्पण दिखाता है. डूडल तब जेडब्लूएसटी द्वारा खींची गई तस्वीरों को दिखाता है जिसमें डीप फील्ड भी शामिल है जो हजारों आकाशगंगाओं और सबसे कमजोर वस्तुओं को प्रकाशित करता है.
इन तस्वीरों के जारी होने के बाद NASA ने बताया कि यह आज तक की सबसे दूरस्थ सबसे विस्तृत तस्वीर है जिसमे आप आकाशगंगा को भी देख पाएंगे. इसके प्रकाश को धरती तक पहुंचने में अरबों वर्षों का समय लग जाता है. पृथ्वी से लगभग 1,150 प्रकाश वर्ष दूर, WASP-96 b जुपिटर के द्रव्यमान का लगभग आधा है और केवल 3.4 दिनों में अपने तारे के चारों ओर चक्कर लगाता है.
इन फोटो के जारी होने के बाद NASA के प्रमुख Bill Nelson ने इस तस्वीर के बारे में बताते हुए कहा कि "यह तस्वीर 4.6 अरब साल पुराने तारा समूह एसएमएसीएस 0723 की है. इन तारों के ग्रुप का वजन ग्रेविटी लेंस की तरह काम करता है और आकाशगंगा से आ रही रौशनी को चारों दिशा में फैला देता है."
30 साल पुराने हबल टेलिस्कोप की जगह इस बार जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया गया है. यह पहले से करीब 100 गुणा ज्यादा ताकतवर टेलिस्कोप है. ज्यादा प्रकाश सोखें की क्षमता होने की वजह से यह ज्यादा दूर की तस्वीरें खींच सकता है. इस टेलिस्कोप ने जिन 5 तस्वीरों को खींचा है उसकी जानकारी वैज्ञानिकों को पहले से ही थी.
जेम्स वेब टेलीस्कोप को बनाने में 9 अरब डॉलर खर्च किये गए हैं. यह टेलिस्कोप आज तक का सबसे शक्तिशाली टेलिस्कोप है जिसे अंतरिक्ष में भेजा गया है. इस टेलिस्कोप को नॉर्थरोब ग्रुमैन कॉर्प नामक कंपनी ने बनाया है. यह कंपनी एयरोस्पेस उपकरण बनाने का काम करती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)