advertisement
Birth Anniversary of Dr Bhupen Hazarika: गूगल आज अपने डूडल के जरिए असमिया-भारतीय गायक, संगीतकार और फिल्म निर्माता डॉ. भूपेन हजारिका का 96वां जन्मदिन (96th Birth Anniversary of Dr. Bhupen Hazarika) मना रहा है. हजारिका का जन्म 8 सितंबर 1926 में पूर्वोतर भारत में हुआ था. 12 साल की उम्र में ही हजारिका ने दो फिल्मों के लिए गाने लिख दिये थें. इसके अलावा हजारिका ने कई रचनाएं भी लिखी थी.
कम उम्र में, हजारिका की संगीत प्रतिभा ने प्रसिद्ध असमिया गीतकार, ज्योतिप्रसाद अग्रवाल, और फिल्म निर्माता, बिष्णु प्रसाद राभा का ध्यान आकर्षित किया. दोनों असम के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास के प्रमुख थे. इन्होंने ही हजारिका को अपना पहला गाना रिकॉर्ड करने में मदद की, जिसने 10 साल की उम्र में उनके संगीत करियर की शुरुआत की.
हजारिका को न केवल संगीत में महारथ हांसिल थी बल्कि वह एक बुद्धिजीवी भी थे. उन्होंने 1946 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की, और 1952 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से जनसंचार में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की.
विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह संगीत और फिल्मों में काम करना जारी रखने के लिए भारत लौटे, अपने छह दशक के करियर के दौरान, हजारिका ने संगीत और संस्कृति में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम कियें. उन्हें मरणोपरांत 2019 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)