advertisement
Valentine’s Day 2024 Google Doodle: गूगल भी आज 14 फरवरी को अपने डूडल के जरिए वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहा हैं. इस खास मौके पर गूगल ने एक शानदार डूडल बनाया है और साथ में एक गेम भी पेश किया है. गूगल हर साल वैलेंटाइन के मौके पर गूगल डूडल गेम पेश करता है. वैलेंटाइन डे 2024 के मौके पर केमिस्ट्री के एटॉमिक बॉन्ड को लेकर एक क्विज गेम पेश किया है.
गूगल ने साइंस के ट्विस्ट के साथ वैलेंटाइन डूडल को बनाया है. डूडल पर क्लिक करते ही आपके सामने क्विज खेलने और खुद का केमिकल बॉन्ड चुनने के ऑप्शन होंगे. इस डूडल के जरिए आपको पता चलेगा कि आप केमेस्ट्री के कौन से केमिकल हैं और आपका किस केमिकल के साथ बॉन्ड बन सकता है. आप भी इस क्विज को गूगल डूडल पर क्लिक करके खेल सकते हैं.
गूगल डूडल पर के होम पेज पर फिलहाल दो एटॉमिक बॉन्ड 'Cu Pd' दिख रहा है जो कि कॉपर पैलेडियम है, इसके साथ इन एटॉम के एटॉमिक नंबर भी दिए गए हैं. आप चाहें तो क्विज में हिस्सा लेकर इस एटॉमिक बॉन्ड को बदल भी सकते हैं.
गूगल ने 2012 में वैलेंटाइन डे के मौके पर पहली बार क्विज की शुरुआत की थी. गूगल के मुताबिक वैलेंटाइन के दिन का डूडल गेम एक मजेदार और इंटरैक्टिव प्रेम कहानी है.
गूगल ने इस क्विज में उन दो एटॉम को शामिल किया है जो कि विपरित आकर्षण वाले हैं. इस क्विज में व्यक्तित्व से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. इस गेम की शुरुआत आप किसी एक एटॉम के साथ कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)