Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Google Doodle पॉप-अप कार्ड के साथ मना रहा फादर्स डे 2021

Google Doodle पॉप-अप कार्ड के साथ मना रहा फादर्स डे 2021

Father’s Day 2021: यूजर्स इस डूडल के जरिए वर्चुअल कार्ड्स बनाकर अपने पिता को भेज सकते हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
(फोटो-Google)
i
(फोटो-Google)
Father’s Day 2021 Google Doodle

advertisement

Father's Day 2021 Google Doodle: गूगल डूडल ने आज 20 जून के दिन एनिमेटेड ग्राफिक के साथ सभी पिताओं के लिए एक स्पेशल डूडल बनाकर फादर्स डे 2021 को सेलिब्रेट किया है. यूजर्स इस डूडल के जरिए वर्चुअल कार्ड्स बनाकर अपने पिता को भेज सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Father’s Day पर बॉलीवुड सितारे ऐसे कर रहे अपने प्यार का इजहार

बता दें आज दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस बार गूगल ने जीआईएफ ग्रीटिंग कार्ड के एक इनोवेटिव गूगल-डूडल के साथ फादर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं. पिता और उनके स्नेह का सम्मान करने के लिए आज फादर्स डे मनाया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डूडल के कार्डों पर लाल, नीले, पीले और हरे रंग में प्रदर्शित किया गया हैं. Google डूडल पर एक प्ले बटन है और एक बार जब आप उस पर क्लिक करते हैं, तो दो कार्ड हार्ट इमोटिकॉन्स के साथ पॉप अप होते हैं. अपने पेज पर, Google डूडल ने कहा, "आज का डूडल सभी को हैप्पी फादर्स डे की शुभकामना देने के लिए पॉप अप कर रहा है."

भारत में फादर्स डे कब मनाया जाता

भारत में फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. वहीं उत्तर पूर्वी राज्य नागालैंड में इस दिन रविवार को चर्च में प्रार्थना की जाती है. आमतौर पर बच्चे इस अवसर को मनाने के लिए अपने पिता को ग्रीटिंग कार्ड, शर्ट और मग जैसे उपहार भेंट करते हैं.

फादर्स डे यूरोप के कैथोलिक देशों में 19 मार्च को मध्य युग से संत जोसेफ दिवस के रूप में मनाया जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए, फादर्स डे की स्थापना सोनोरा स्मार्ट डोड ने की थी और 1910 से जून के तीसरे रविवार को भी मनाया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT