Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Google ने डूडल बनाकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप की शुरुआत की

Google ने डूडल बनाकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप की शुरुआत की

UEFA Euro 2020: यूईएफए यूरो 1960 के बाद से दुनिया भर में फुटबॉल प्रशंसकों के लिए एक प्रमुख टूर्नामेंट बना.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
(फोटो-गूगल)
i
(फोटो-गूगल)
UEFA Euro 2020: पूरे टूर्नामेंट का प्रसारण भारत में सोनी टेन 2 और सोनी टेन 3 पर किया जाएगा.

advertisement

UEFA Euro 2020 Google Doodle: गूगल ने अपने डूडल के जरिए 2020 यूईएफए यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (UEFA European Football Championship) की शुरुआत की है. रोम में तुर्की और इटली के बीच एक मैच के साथ इसकी शुरूआत होगी.

11 यूईएफए देशों के 11 शहरों में होने वाला यह टूर्नामेंट 12 जून से 12 जुलाई, 2020 के बीच खेला जाएगा. बता दें कोविड -19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था और इसे 12 जून से 12 जुलाई, 2021 के लिए फिर से शेड्यूल किया गया.

पहली बार यूईएफए यूरो 1960 के बाद से दुनिया भर में फुटबॉल प्रशंसकों के लिए एक प्रमुख टूर्नामेंट बना, यह यूरोप में 11 अलग-अलग स्थानों पर फैला हुआ है. यूईएफए यूरो चैंपियन पुर्तगाल और फीफा विश्व कप विजेता फ्रांस सहित सभी टीमों को छह समूहों में विभाजित किया गया है जिनमें से प्रत्येक में चार टीमें हैं. प्रत्येक समूह की पहली दो टीमें और चार सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 26 जून से शुरू होने वाली प्रतियोगिता के अंतिम-16 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ग्यारह मेजबान देशों में से सात - डेनमार्क, इंग्लैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, इटली, रूस और स्पेन ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. दो अन्य - हंगरी और स्कॉटलैंड ने प्ले-ऑफ के माध्यम से जगह बनाई, जबकि रोमानिया और अजरबैजान जगह नहीं बना पाए. वहीं फिनलैंड और उत्तरी मैसेडोनिया अपना डेब्यू कर रहे हैं.

कोरोना महामारी का असर दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल आयोजन पर भी पड़ा है. सभी यूईएफए यूरो 2020 मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर होगी. पूरे टूर्नामेंट का प्रसारण भारत में सोनी टेन 2 और सोनी टेन 3 पर किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jun 2021,10:09 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT