advertisement
Google Doodle Pays Tribute To Actor Sivaji Ganesan: गूगल ने आज अपने डूडल के जरिए मेथड एक्टिंग के लिए मशहूर अमिनेता शिवाजी गणेशन को उनके 93वें जन्मदिन पर याद किया है. आज ही के दिन 1928 में शिवाजी गणेशन का जन्म तमिलनाडु के विल्लुपुरम में गणेशमूर्ति के रूप में हुआ था.
शिवाजी गणेशन ने 7 साल की छोटी उम्र में घर छोड़कर थिएटर ग्रुप में शामिल हो गए थें, जहां उन्होंने कई अभिनय किये. दिसंबर 1945 में गणेशन ने 17 वीं शताब्दी के भारतीय राजा शिवाजी का अभिनय कर ख्याति प्राप्त की.
उन्होंने 1952 की फिल्म "पराशक्ति" में अपनी ऑन-स्क्रीन शुरुआत की, जो लगभग पांच दशक के सिनेमाई करियर में उनकी 300 से अधिक फिल्मों में से पहली थी. तमिल भाषा के सिनेमा में अपनी आवाज और अभिनय के लिए प्रसिद्ध, गणेशन जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर गए.
उनकी सबसे प्रसिद्ध ब्लॉकबस्टर में ट्रेंडसेटिंग 1961 की फिल्म "पसमालर" थी. जो एक भावनात्मक, पारिवारिक कहानी थी, जिसे तमिल सिनेमा के अंदर सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक माना गया और 1964 की फिल्म "नवरथी" गणेशन की 100 वीं फिल्म जिसमें उन्होंने नौ अलग-अलग भूमिकाएं निभाई.
1960 में, गणेशन ने अपनी ऐतिहासिक फिल्म "वीरपांडिया कट्टाबोम्मन" के लिए एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता और इसी के साथ वह इतिहास में यह पुरस्कार जीतने वाले भारत के पहले कलाकार बन गए.
इसी तरह 1995 में फ्रांस ने उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान, शेवेलियर ऑफ़ द नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया. 1997 में भारत सरकार ने उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जो सिनेमा के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)