Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Google ने डूडल के जरिये कोरोना वॉरियर्स को याद किया,कहा-‘शुक्रिया’

Google ने डूडल के जरिये कोरोना वॉरियर्स को याद किया,कहा-‘शुक्रिया’

Thank You Coronavirus Helpers: गूगल ने एक खास डूडल बनाया है, जो कोरोना वॉरियर्स को समर्पित है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
(फोटो-Google)
i
(फोटो-Google)
Google Doodle: Google ने डूडल के जरिये कोरोना वॉरियर्स को याद किया,कहा-‘शुक्रिया’

advertisement

गूगल (Google) अक्सर अपने गूगल डूडल के जरिए (Google Doodle) योगदान देने वालों को याद करता है. आज भी गूगल ने एक खास डूडल बनाया है, जो कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को समर्पित है.

गूगल ने अपने डूडल में डॉक्टर्स, नर्स, डिलीवर स्टाफ, टीचर्स, रिसर्चर्स, क्लीनिंग स्टाफ, किराने के कर्मचारियों और इमरजेंसी सर्विस देने वाले लोगों को एक क्रिएटिव डूडल के जरिए याद कर उन्हें उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया है.

गूगल ने अपने इस डूडल के बारे में कहा है कि दुनियाभर के देश कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं. वहीं, कुछ खास लोग इस महामारी से लड़ने में हमारी मदद कर रहे हैं. ये लोग मदद करने के लिए एक दूसरे के साथ आ रहे हैं. अपने इस स्पेशल डूडल में गूगल ने फूड वर्कर्स, पैकिंग एंड शिपिंग वर्कर्स, पब्लिक ट्रांसपोर्टर्स, ग्रोसरी वर्कर्स को जगह देकर उनका सम्मान करते हुए उनका धन्यवाद किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें गूगल इससे पहले अप्रैल के महीने में भी कोरोना वायरस को लेकर डूडल बना चुका है. तब गूगल ने टीचर्स, फूड सर्विस वर्कर्स, लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचा रहे पैकेजिंग, शिपिंग और डिलीवरी वर्कर्स को सम्मान दिया था.

इसके अलावा कोरोना वायरस से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर्स और नर्सेज के लिए अलग-अलग खास डूडल बनाकर उन्हें थेंक्स कहा था. साथ ही एक डूडल के जरिए कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी टिप्स भी बताए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT