Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus को लेकर गूगल की पहल, बचाव के बताए ये 5 टिप्स

Coronavirus को लेकर गूगल की पहल, बचाव के बताए ये 5 टिप्स

गूगल ने भी कोरोनावायरस को लेकर लोगों को सर्तक किया है, और इस वायरस से बचने के उपाय बताए हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Coronavirus In India: गूगल ने भी कोरोनावायरस को लेकर लोगों को सर्तक किया है
i
Coronavirus In India: गूगल ने भी कोरोनावायरस को लेकर लोगों को सर्तक किया है
(फोटो: Google स्क्रीनशॉट)

advertisement

दुनियाभर में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बड़ी से बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम यानी कि घर से काम करने की सुविधा दी है. अब गूगल (Google) ने भी लोगों को जागरुक करने के लिए एक अभियान चलाया है. कोरोनावायरस को लेकर गूगल ने DO THE FIVE. Help stop coronavirus पहल की शुरुआत की है. गूगल की इस पहल से लोग खुद को और परिवार को खतरनाक कोरोनावायरस से सुरक्षित रख सकते हैं.

गूगल के होम पेज पर नीचे की ओर DO THE FIVE. Help stop coronavirus नीचे की तरफ लाल रंग से लिखा हुआ देखा जा सकता है. इस लिंक पर क्लिक करने पर गूगल पांच चीजों के बारे में बताता है, जिनसे आप इस वायरस से बच सकते हैं.

जानिए क्या है वह पांच चीजें

Google tells prevention regarding coronavirus covid-19.(फोटो: गूगल)
  1. गगूल के पहले टिप में हाथ साफ करने की सलाह दी गई है.
  2. दूसरा, खांसते समय मुंह को कवर करना होगा.
  3. बार-बार मुंह पर हाथ नहीं लगाना है.
  4. लोगों से दूरी बनाए रखें.
  5. अगर आपकी तबियत खराब है, तो घर में ही रहें.

आपको बता दें कि देशभर में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 167 हो गई है. इस वायरस से देश में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. देशभर में सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं, कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT