advertisement
Happy Independence Day, Google Doodle: भारत आज 15 अगस्त के दिन 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, वहीं गूगल ने भी देश की सांस्कृतिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए डूडल जारी किया है. डूडल को कोलकाता के आर्टिस्ट सायन मुखर्जी ने चित्रित किया है.
डूडल में देश में अलग-अलग नृत्य रूपों का चित्रण कर दिखाया गया है. डूडल कलाकृति नृत्य में भारतनाट्यम की परंपरा से लेकर सबसे पुरानी भारतीय नृत्य शैली को दर्शाया गया है, जिसकी उत्पत्ति दक्षिणी तमिलनाडु में 3000 साल पुरानी है.
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर Google ने कहा, 1947 में आज ही के दिन आधी रात को स्वतंत्रता के लिए भारत का दशकों पुराना आंदोलन खत्म हुआ था और भारत एक संप्रभु गणराज्य बना.
इस डूडल को बनाने के पीछे अपने विचार साझा करते हुए आर्टिस्ट सयान मुखर्जी ने कहा, एक भारतीय के रूप में स्वतंत्रता दिवस हमेशा महत्वपूर्ण दिन रहा है. मुझे स्कूल में झंडा फहराने का समारोह याद है, राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए देखना हमेशा गर्व की अनुभूति होती है.
अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा पहली बार डूडल पर काम करने के लिए मुझसे संपर्क किया गया, तो मैंने भारत की समृद्ध विरासत, संस्कृति, परंपरा आदि के बारे में सोचना शुरू किया. चूंकि भारत इतनी विविध आबादी वाला इतना विशाल देश है, इसलिए केवल एक चीज है जो हम सभी को एक साथ रखती है और वह है विविधता में हमारी एकता. मैंने इसे डूडल से कैप्चर करने की कोशिश की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)