Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘Mera Ration’ मोबाइल ऐप लॉन्च करें डाउनलोड, मिलेगी ये सुविधा

‘Mera Ration’ मोबाइल ऐप लॉन्च करें डाउनलोड, मिलेगी ये सुविधा

Mera Ration app: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के लाभार्थी खुद यह चेक कर सकेंगे कि उनको कितना अनाज मिलेगा.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Mera Ration app Download: सरकार ने लॉन्च की ‘Mera Ration’ मोबाइल ऐप, मिलेगी ये सुविधा 
i
Mera Ration app Download: सरकार ने लॉन्च की ‘Mera Ration’ मोबाइल ऐप, मिलेगी ये सुविधा 
(फोटो-Mera Ration app)

advertisement

Mera Ration app Download: केंद्र सरकार ने 'वन नेशन वन राशन कार्ड' (One Nation-One Ration Card) देशभर में लागू करने से पहले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने ‘मेरा राशन’ (Mera Ration) मोबाइल ऐप लांच की है, जिस पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के लाभार्थी खुद यह चेक कर सकेंगे कि उनको कितना अनाज मिलेगा.

Mera Ration App: 32 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश जुड़े

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के तहत आने वाले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव ने शुक्रवार को 'मेरा राशन एप' लांच किया. उन्होंने कहा कि इससे राशन वितरण में पारदर्शिता आएगी.

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से देशभर के 32 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश जुड़ चुके हैं और बाकी राज्यों में भी यह योजना जल्द लागू हो जाएगी. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना देशभर में लागू होने की समय सीमा 31 मार्च 2021 है, लेकिन दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम में अब तक यह योजना लागू नहीं हो पाई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Mera Ration App: प्रवासी लोगों को होगा फायदा

इस ऐप का फायदा खासतौर पर प्रवासी लोगों को होगा, क्योंकि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड धारक देश में कहीं भी और किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का अनाज ले सकेंगे. प्रवास पर जाने वाले लाभार्थियों को इस एप के जरिए यह मालूम करना आसान हो जाएगा कि उनके आसपास सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत संचालित राशन की कितनी दुकानें हैं और कौन सी दुकान उनके सबसे ज्यादा करीब है.

उन्होंने बताया कि राशन कार्ड धारक प्रवास पर जाने से पहले मेरा राशन एप पर खुद रजिस्टर करके यह जानकारी दे सकता है वह किस जगह से आता है और किस जगह को जा रहा है. ऐसे में प्रवासी लाभार्थियों को उनके गंतव्य स्थान पर नजदीकी राशन की दुकान से उनके हिस्से का राशन मिलना आसान हो जाएगा.

Mera Ration App: आधार नंबर से करें लॉगिन

लाभार्थी आधार या राशन कार्ड नंबर के जरिए मेरा राशन मोबाइल ऐप में लॉगिन कर सकेंगे. सरकार 5.4 लाख राशन दुकानों के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह 5 किलोग्राम सब्सिडी वाली राशन की आपूर्ति करती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT