Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Guru Arjan Dev ji Birthday Wishes: गुरु अर्जन देव जयंती आज,पढ़े उनके अनमोल विचार

Guru Arjan Dev ji Birthday Wishes: गुरु अर्जन देव जयंती आज,पढ़े उनके अनमोल विचार

Guru Arjan Dev ji Birthday: श्री गुरु अर्जुन देव जी को उनकी विनम्रता और दयालु स्वभाव के लिए याद किया जाता है.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Guru Arjan Dev</p></div>
i

Guru Arjan Dev

(फोटो: Altred by Quint)

advertisement

Guru Arjan Dev Ji Birth Anniversary: सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव की जयंती आज 15 अप्रैल को मनाई जा रही है. गुरु अर्जुन देव का जन्म 15 अप्रैल, 1563 को पंजाब के गोइंदवाल में हुआ था. वह सिखों के पांचवें गुरु हैं जो सिख धर्म के पहले शहीद बने. 1581 ई. में, चौथे गुरु रामदास ने अर्जन देव को उनके स्थान पर सिक्खों का पांचवां गुरु नियुक्त किया था. श्री गुरु अर्जुन देव जी को उनकी विनम्रता और दयालु स्वभाव के लिए याद किया जाता है.

गुरुवाणी की कई रचनाएं करने वाले गुरु अर्जन देव ने गुरु ग्रंथ साहिब के संपादन में अहम योगदान दिया है. आज गुरु अर्जन देव की जयंती पर हम आपके लिए उनके अनमोल विचार लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Guru Arjan Dev Ji Birth Anniversary: अनमोल विचार व कोट्स

  • जब अच्छे कर्मों का उदय होता है, तो संदेह की दीवार टूट जाती है.

  • उनके प्रयासों से मेरे कर्मों का भार दूर हो गया है, और अब मैं कर्म से मुक्त हूँ.

  • जो लोग अपनी चेतना को सच्चे गुरु पर केंद्रित करते हैं वे पूर्ण रूप से पूर्ण और प्रसिद्ध होते हैं.

  • जो पहले से ही अच्छे कर्म नहीं करने के लिए नियुक्त थे – भावनात्मक लगाव के दीपक में देख रहे हैं, वे जले हुए हैं, जैसे ज्वाला में पतंगे.

  • हे मेरे व्यापारी मित्र, तेरी सांस समाप्त हो गई है, और आपके कंधे बुढ़ापे के अत्याचारी द्वारा तौले गए हैं, हे मेरे व्यापारी मित्र, तुम में रत्ती भर भी पुण्य नहीं आया; बुराई से बंधे और जकड़े हुए, तुम साथ-साथ चल रहे हो.

  • उनकी कृपा से, उनके भक्त प्रसिद्ध और प्रशंसित हो जाते हैं, संतों के समाज में शामिल होकर, मैं भगवान के नाम का जप करता हूं, हर, हर; आलस्य का रोग दूर हो गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT