advertisement
आज गुरु गोबिद सिंह जी की जयंती 2 जनवरी 2020 यानि आज पूरे देशभर में धूमधाम के साथ सेलिब्रेट की जा रही है. गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 10 वें गुरु थे. उनका जन्म पटना के साहिब में हुआ था. साल 1699 में गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. यह घटना सिखों के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. गुरु गोबिंद सिंह ने ही गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का गुरु घोषित किया था. गुरु गोबिंद सिंह का उदाहरण और शिक्षाएं आज भी लोगों को प्रेरित करती हैं.
गुरु गोबिंद जयंती 2020 के मौके पर लोग कीर्तन और लंगर का आयोजन करते हैं. इसके साथ ही लोग इस खास दिन की अपनों को बधाई देते हैं. अगर आप भी अपनों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की देना चाहते हैं बधाई तो इन मैसेजेज, इमेजेज, स्टेटस और कोट्स का कर सकते हैं इस्तेमाल.
कहा जाता है कि गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंत की रक्षा के लिए कई बार मुगलों का सामना किया. सिखों के लिए 5 चीजें- बाल, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघा धारण करने का आदेश गुरु गोबिंद सिंह ने ही दिया था. इन पांच चीजों को पांच ककार कहा जाता है. जिन्हें धारण करना सभी सिखों के लिए अनिवार्य होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)