Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: इन मैसेज से दें अपनों को बधाई

Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: इन मैसेज से दें अपनों को बधाई

Guru Gobind Singh Jayanti 2021: गुरु गोबिद सिंह की जयंती के दिन इन इमेजेज, स्टेटस और कोट्स के जरिए दें बधाई.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: इन मैसेज से दें अपनों को बधाई
i
Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: इन मैसेज से दें अपनों को बधाई
(फोटो- i stock)

advertisement

Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: गुरु गोबिद सिंह की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti 2021) आज देशभर में पूरे धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. इस उत्सव को ‘प्रकाश पर्व’ (Prakash Parv) भी कहते हैं.

गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 10 वें गुरु थे. उनका जन्म पटना के साहिब में हुआ था. साल 1699 में गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. यह घटना सिखों के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है.

गुरु गोबिंद सिंह ने ही गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का गुरु घोषित किया था. गुरु गोबिंद सिंह का उदाहरण और शिक्षाएं आज भी लोगों को प्रेरित करती हैं. गुरु गोबिंद जयंती के मौके पर लोग कीर्तन और लंगर का आयोजन करते हैं.

इसके साथ ही लोग इस खास दिन की अपनों को बधाई देते हैं. अगर आप भी अपनों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाई देना चाहते हैं तो इन मैसेजेज, इमेजेज, स्टेटस और कोट्स के जरिए बधाई दें सकते हैं.

कहा जाता है कि गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंत की रक्षा के लिए कई बार मुगलों का सामना किया. सिखों के लिए 5 चीजें- बाल, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघा धारण करने का आदेश गुरु गोबिंद सिंह ने ही दिया था. इन पांच चीजों को पांच ककार कहा जाता है. जिन्हें धारण करना सभी सिखों के लिए अनिवार्य होता है.

Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Wishes, Quotes and Images

1. सवा लाख से एक लड़ाऊँ,

चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,

तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊँ।

गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021 की शुभकामनाएं.

(फोटो- I Stock)  guru gobind singh wishes 2021 in Hindi.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2. अगर आप केवल भविष्य के बारे में सोचते रहेंगे, तो वर्तमान भी खो देंगे

(फोटो- I Stock)  Guru gobind singh wishes, quotes, SMS, status and images.

3. जब आप अपने अन्दर से अहंकार मिटा देंगे, तभी आपको वास्तविक शांति प्राप्त होगी.

(फोटो- I Stock)   Guru govind singh jayanti wishes in English.

4. ईश्वर ने हमें जन्म दिया है ताकि हम संसार में अच्छे काम करें और बुराई को दूर करें.

(फोटो- I Stock)   Guru govind singh birthday wishes 2021.

5. अच्छे कर्मों से ही आप ईश्वर को पा सकते हैं। अच्छे कर्म करने वालों की ही ईश्वर मदद करता है.

(फोटो- I Stock)   Guru gobind singh jayanti 2021 wishes quotes, SMS and facebook/whatsapp status.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT