advertisement
Guru Gobind Singh Jayanti Wishes: गुरु गोबिद सिंह की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti 2021) आज देशभर में पूरे धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. इस उत्सव को ‘प्रकाश पर्व’ (Prakash Parv) भी कहते हैं.
गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 10 वें गुरु थे. उनका जन्म पटना के साहिब में हुआ था. साल 1699 में गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. यह घटना सिखों के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है.
गुरु गोबिंद सिंह ने ही गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का गुरु घोषित किया था. गुरु गोबिंद सिंह का उदाहरण और शिक्षाएं आज भी लोगों को प्रेरित करती हैं. गुरु गोबिंद जयंती के मौके पर लोग कीर्तन और लंगर का आयोजन करते हैं.
इसके साथ ही लोग इस खास दिन की अपनों को बधाई देते हैं. अगर आप भी अपनों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाई देना चाहते हैं तो इन मैसेजेज, इमेजेज, स्टेटस और कोट्स के जरिए बधाई दें सकते हैं.
कहा जाता है कि गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंत की रक्षा के लिए कई बार मुगलों का सामना किया. सिखों के लिए 5 चीजें- बाल, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघा धारण करने का आदेश गुरु गोबिंद सिंह ने ही दिया था. इन पांच चीजों को पांच ककार कहा जाता है. जिन्हें धारण करना सभी सिखों के लिए अनिवार्य होता है.
1. सवा लाख से एक लड़ाऊँ,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊँ।
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021 की शुभकामनाएं.
2. अगर आप केवल भविष्य के बारे में सोचते रहेंगे, तो वर्तमान भी खो देंगे
3. जब आप अपने अन्दर से अहंकार मिटा देंगे, तभी आपको वास्तविक शांति प्राप्त होगी.
4. ईश्वर ने हमें जन्म दिया है ताकि हम संसार में अच्छे काम करें और बुराई को दूर करें.
5. अच्छे कर्मों से ही आप ईश्वर को पा सकते हैं। अच्छे कर्म करने वालों की ही ईश्वर मदद करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)