Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Guru Ravidas Jayanti 2023 Wishes: संत रविदास जयंती पर शेयर करें यें दोहे व कोट्स

Guru Ravidas Jayanti 2023 Wishes: संत रविदास जयंती पर शेयर करें यें दोहे व कोट्स

Guru Ravidas Jayanti: गुरु रविदास को रैदास, रोहिदास और रूहिदास के नाम से भी जाना जाता है.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Guru Ravidas Jayanti 2023 </p></div>
i

Guru Ravidas Jayanti 2023

(फोटो- Quint Hindi)

advertisement

Guru Ravidas Jayanti 2023: हर साल माघ मास की पूर्णिमा (Magh Purnima) तिथि संत रविदास (Sant Ravidas) जयंती के रूप में मनाई जाती है. संत रविदास एक महान संत होने के साथ दर्शनशास्त्री, कवि, समाज-सुधारक थे. इस साल गुरू रविदास की 646वीं जयंती 5 फरवरी 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन गुरु रविदास के भक्त नदी में स्नान और भजन-कीर्तन का आयोजन करते हैं साथ ही कई शहरों में शोभा यात्रा निकाली जाती हैं.

गुरु रविदास को रैदास, रोहिदास और रूहिदास के नाम से भी जाना जाता है. संत रविदास जयंती के दिन लोग उनके दोहे शेयर कर उन्हें याद करते हैं, ऐसे में आज हम आपके लिए उनके कुछ दोहे व अनमोल विचार लेकर आए हैं.

Happy Guru Ravidas Jayanti

(फोटो- Quint Hindi)

Guru Ravidas Jayanti 2023: संत रविदास के दोहे व अनमोल विचार

1. कह रैदास तेरी भगति दूरि है,भाग बड़े सो पावै.

तजि अभिमान मेटि आपा पर, पिपिलक हवै चुनि खावै.

रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

2. कृस्न, करीम, राम, हरि, राघव,जब लग एक न पेखा,

वेद कतेब कुरान, पुरानन, सहज एक नहिं देखा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. मन चंगा तोह कठौती में गंगा,

रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

4. जाति-जाति में जाति हैं,जो केतन के पात,

रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात.

5. रविदास जन्म के कारनै, होत न कोउ नीच,

नकर कूं नीच करि डारी है, ओछे करम की कीच.

6. करम बंधन में बन्ध रहियो, फल की ना तज्जियो आस

कर्म मानुष का धर्म है, सत् भाखै रविदास.

7. गुरु जी मैं तेरी पतंग हवा में उड़ जाऊंगी,

अपने हाथों से न छोड़ना डोर वरना मैं कट जाऊंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT