Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy Baisakhi 2024 Wishes In Hindi: बैसाखी कब मनाई जाएगी, इन मैसेज, कोट्स से दें बधाइयां

Happy Baisakhi 2024 Wishes In Hindi: बैसाखी कब मनाई जाएगी, इन मैसेज, कोट्स से दें बधाइयां

Happy Baisakhi 2024 Wishes In Hindi: इस दिन किसान अपनी पकी हुई रबी की फसल को देखकर खुश होते हैं और बड़े हर्ष और उल्लास के साथ इस दिन को मनाते हैं.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Baisakhi </p></div>
i

Baisakhi

(फोटो- i stock)

advertisement

Happy Baisakhi 2024 Wishes in Hindi: बैसाखी का त्योहार आज 13 अप्रैल को बहुत ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. बैसाखी का त्यौहार खासकर उत्तरी भाग पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व से कई मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं, सिख धर्म के लोग इस दिन को नव वर्ष के रूप में मनाते हैं. इस पर्व को वसंत फसल उत्सव के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन किसान अपनी पकी हुई रबी की फसल को देखकर खुश होते हैं और बड़े हर्ष और उल्लास के साथ इस दिन को मनाते हैं. इस दिन लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं और गुरूद्वारे में जाकर पूजा करते हैं, कई जगहों पर इस दिन लंगर का आयोजन भी किया जाता है.

प्रमुख तौर पर पंजाब में मनाए जाने वाले इस त्योहार को देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जैसे बंगाल में नबा वर्ष, केरल में पूरम विशु, असम में बिहू के नाम से मनाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, बैसाखी के मौके पर गंगा में स्नान करना शुभ माना जाता है. बैसाखी के दिन शाम के समय भांगड़ा किया जाता हैं, और लोग एक दूसरे को बैसाखी की बधाई देते है, ऐसे में आज हम आपके लिए बैसाखी की शुभकामना संदेश लेकर आए हैं.

Happy Baisakhi 2024 Wishes, Images and Quotes

1. आज है दिन ख़ुशी मनाने का,

हो जाओ सब तैयार,

काट के फसल भोग गुरूद्वारे लगाने को,

सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार.

Happy Baisakhi

2. सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,

ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,

न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,

एक पल न गुजरे खुशियों बिन.

Happy Baisakhi

3. बैसाखी का खुशहाल मौका है,

ठंडी हवा का झोंका है,

पर तेरे बिन अधूरा है सब,

लौट आओ हमने खुशियों को रोका है.

Happy Baisakhi

4. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,

तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ.

Happy Baisakhi

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. अन्नदाता की खुशहाली

और समृद्धि के पर्व

बैसाखी पर आप सभी को

ढेर सारी शुभकामनाएं

Happy Baisakhi

6. नए दौर, नए युग की शुरुआत,

सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,

बैसाखी का यह सुंदर पर्व,

सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ.

Happy Baisakhi

7. नचले-गाले हमारे साथ,

आई है बैसाखी खुशियों के साथ,

मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,

और न कर तू दुनिया की परवाह,

बैसाखी मुबारक हो.

8. सुनहरी धूप बरसात के बाद

थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद

उसी तरह हो मुबारक आपको

बैसाखी की नई सुबह कल रात के बाद

Happy Baisakhi

9. वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा

बस यही कामना है हमारी

हर घर में बनी रहे खुशहाली

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Baisakhi

10. खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो

हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो

जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी

तो आपके सिर पर वाहे गुरु का हाथ हो

Happy Baisakhi

11. बैसाखी आई,साथ में ढेर सारी खुशियां लाई

तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ

मिलकर सब बंधु भाई

Happy Baisakhi

12. सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ तैयार

आ गया है बैसाखी का त्योहार

अब कटेंगी फसलें हमारी

आओ सब मिलकर पा लें भंगड़ा यार

Happy Baisakhi

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT