Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy Earth Day 2024 Wishes: पृथ्वी दिवस पर इन मैसेज, कोट्स को शेयर कर जागरूक करें

Happy Earth Day 2024 Wishes: पृथ्वी दिवस पर इन मैसेज, कोट्स को शेयर कर जागरूक करें

Happy Earth Day 2024 Wishes: आज पृथ्वी दिवस के मौके पर हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप लोगो को पृथ्वी के प्रति जागरुक कर सकते हैं.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>&nbsp;Earth Day 2024</p></div>
i

 Earth Day 2024

(फोटो: iStock)

advertisement

Earth Day 2024 Wishes: दुनियाभर में आज 22 अप्रैल का दिन पृथ्वी दिवस (Earth Day) के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य लोगों के भीतर पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने और धरती को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रोत्साहित करना है. दरअसल हमारे देश में धरती को मां के समान माना जाता है लेकिन इतनी महत्वता के बावजूद अंधाधुन पेड़-पौधे की कटाई हो रही है. ऐसे में विश्व पृथ्वी दिवस के जरिए लोगों को ज्यादा ज्यादा पेड़ पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है.

Earth Day 2024: अर्थ डे का इतिहास

इस दिन को मनाने की शुरुआत एक अमेरिकी सीनेटर गेलार्ड नेल्सन ने की थी. साल 1969 में उन्होंने कैलिफोर्निया में तेल रिसाव की वजह से हुई भारी बर्बादी के बाद उन्होंने पर्यावरण सरंक्षण को लेकर मुहिम छेड़ी. जिसके बाद 1970 में इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई और 1990 में इसे इंटरनेशनल डे के रूप में मनाया जाने लगा.

आज पृथ्वी दिवस के मौके पर हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप लोगो को पृथ्वी के प्रति जागरुक कर सकते हैं.

Earth Day 2024 Wishes, Quotes & Slogans

1. आने वाली पीढ़ी है प्यारी तो पृथ्वी को बचाना है हमारी जिम्मेदारी

2. धरती बचाओ, जीवन बचाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ.

3. धरती से प्यार करो जैसे, तुम खुद से प्यार करते हो.

4. आओ पर्यावरण बचाएं और धरती मां का कर्ज चुकाएं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. पेड़ है धरती का अंग, इसको काटकर धरती को मत करो अपंग

6. बंजर धरती करे यही पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार

7. ना करो धरती पर अत्याचार क्योंकि यही है सबके जीवन का आधार

8. आओ हम सब मिलकर यह कसम खाएं, धरती को स्वच्छ और सुरक्षित बनाएं

विश्व पृथ्वी दिवस के लिए खास संदेश (Earth Day 2024)

9. मत करो धरती पर तुम सब अत्याचार,

क्योंकि यही तो है हमारी सांसों का आधार.

10. एक राष्ट्र जो अपनी मिट्टी को नष्ट करता है,

वह स्वयं नष्ट हो जाता है.

वन हमारी भूमि के फेफड़े हैं.

जो हवा को शुद्ध करते हैं.

और हमें नई ताकत देते हैं.

11. प्रदूषण रोकेंगे, पृथ्वी के हित में सोचेंगे.

12. इस खूबसूरत, नीले-हरे,

जीवित पृथ्वी पर रहने के

विशेषाधिकार के लिए किराया दें.

13. पेड़ों के बीच बिताया गया

समय कभी व्यर्थ नहीं जाता है.

14. आओ मिल कर लें संकल्प,

पृथ्वी को बचाना है, एकमात्र विकल्प.

15. यह मत भूलो कि आपको यह

धरती अपने पूर्वजों से विरासत में मिली है

और इसे अपने बच्चों को देना है.

इसकी अच्छी देखभाल करने का श्रेय आपके कंधों पर है.

16. पृथ्वी को नुकसान पहुँचाने के

हर कार्य के खिलाफ आवाज उठाएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT