Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Father’s Day 2021: फादर्स डे के दिन पिता को इन मैसेज से दें बधाई

Father’s Day 2021: फादर्स डे के दिन पिता को इन मैसेज से दें बधाई

Happy Father’s Day 2021: फादर्स डे के दिन बच्चे अपने पिता को गिफ्ट देते हैं, विश करते हैं

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Happy Father’s Day 2021 
i
Happy Father’s Day 2021 
(फोटो: istock)

advertisement

Happy Father's Day 2021: फादर्स डे (Father’s Day) यानि पितृ दिवस हर साल जून महीने के तीसरे रविवार पर मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 20 जून के दिन मनाया जा रहा है. यह दिन पिता के द्वारा कियें गयें कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का होता है. इस दिन को मनाने का मकसद पिता की सेवा के लिए लोगों को जागरूक करना और उन्हें धन्यवाद देना होता है.

फादर्स डे के दिन बच्चे अपने पिता को गिफ्ट देते हैं, विश करते हैं और उनके साथ टाइम बिताते हैं. ऐसे में भाई-बहनों के बीच अक्सर ये होड़ लगी रहती है कि पापा को पहले कौन विश करेगा. लेकिन कुछ लोग घर से बाहर रहने की वजह से अपने पिता को फादर्स डे मिलकर विश नहीं कर पाते.

ऐसे में व्हाट्सऐप या दूसरी सोशल मीडिया साइट्स पर उन्हें मैसेज करते हैं. अगर आप भी घर से दूर हैं तो हम कुछ ऐसे मैसेज बता रहे हैं जिन्हें आप पिता को भेजकर Father's Day Wish सकते हैं.

Happy Father’s Day Wishes

हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिए खुशिया लाते हैं मेरे पापा. जब मे रुठ जाती हूं, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा. गुड़िया हूं मे पापा की, और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा, न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, पिता हैं तो हमेशा बच्चों का दिल शेर होता हैं.

Happy Father’s Day 2020 : पापा को दें ‘फादर्स डे’ की शुभकामनाएं(फोटो: istock)

मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है, पापा किसी खुदा से कम नहीं, क्योंकि मेरी जिन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, जिद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.

Father’s Day is celebrated on 20 June in India.

(Photo: The Quint)

मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमें, लेकिन 'पापा' के प्यार में असर बहुत है.

अजीज भी वो है, नसीब भी वो है, दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है, उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी, क्योंकि खुदा भी वो है, और तकदीर भी वो है.

(Photo: iStock)Father day wishes

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है, हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेते हैं, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Jun 2021,06:00 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT