Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy Fathers Day 2024 Wishes: फादर्स डे की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई व शुभकामना

Happy Fathers Day 2024 Wishes: फादर्स डे की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई व शुभकामना

Fathers Day 2024 Wishes: इस दिन को खास बनाने के लिए सभी अपने पिता के लिए गिफ्ट्स, कार्ड, मूवी, लंच-डिनज जैसे सरप्राइज प्लान करते हैं.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Happy Father’s Day</p></div>
i

Happy Father’s Day

(फोटो: iStock)

advertisement

Happy Fathers Day 2024 Wishes: फादर्स डे हर साल जून महीने में तीसरे रविवार को मनाया जाता है, जो कि इस साल 16 जून के दिन मनाया जाएगा. इस दिन को खास बनाने के लिए सभी अपने पिता के लिए गिफ्ट्स, कार्ड, मूवी, लंच-डिनज जैसे सरप्राइज प्लान करते हैं. यह फादर्स डे अगर आप भी अपने पिता के लिए हमेशा के लिए यादगार बनाना चाहते हैं तो आप उन्हें खूबसूरत मैसेज, कोट्स (quotes), शायरी (Shayari) भेजकर विश (Father's Day 2024 Wishes) कर सकते हैं.

Happy Father's Day 2024 Wishes, Messages, Quotes, Greetings, Status, SMS, Shayari

1. आपके ही नाम से जाना जाता हूँ पापा,

भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी.

2. आज भी मेरी फरमाइशें कम नही होती,

तंगी के आलम में भी, पापा की आँखें कभी नम नहीं होती.

3. सारा जहां है वो, जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैंने

मेरे प्यारे पापा हैं वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैंने

Happy Fathers Day 2024

4. पिता मुझसे हारकर बाजी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया

फादर्स डे की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5. मुझे रख दिया छाँव में

खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है एक फरिश्ता

अपने पिता के रूप में

हैप्पी फादर्स डे

6. काश मैं इस काबिल बन जाऊं कि,

मेरे पापा मेरे नाम से जाना जाए

हैप्पी फादर्स डे

7. पापा का प्यार निराला है,

पापा के साथ रिश्ता न्यारा है,

इस रिश्ते जैसा कोई और नहीं यही रिश्ता दुनिया में सबसे प्यारा है.

हैप्पी फादर्स डे

8. मेरा साहस, मेरा सम्मान है पिता,

मेरी ताकत, मेरी पहचान है पिता.

हैप्पी फादर्स डे

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT