Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes: Gurpurab गुरु नानक जयंती की इन मैसेज से दें बधाई

Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes: Gurpurab गुरु नानक जयंती की इन मैसेज से दें बधाई

Guru Nanak Jayanti: गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ, कीर्तन, बड़े पैमाने पर लंगर और प्रभात फेरी निकाली जाती है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Guru Nanak Jayanti&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

Guru Nanak Jayanti  

(फोटो- I Stock)

advertisement

Happy Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes: हर साल कार्तिक माह की पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है, जो कि इस साल 8 नवंबर 2022 के दिन पड़ी है. इस दिन सिख समुदाय के पहले गुरु, नानक देव जी का जन्म दिवस मनाया जाता है. सिख समुदाय के लोग इस दिन गुरुद्वारे में गुरुवाणी कहते हैं. गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ, कीर्तन, बड़े पैमाने पर लंगर और प्रभात फेरी निकाली जाती है. इसे गुरु पूरब और प्रकाश उत्सव भी कहते हैं.

इसके अलावा इस दिन लोग एक-दूसरे को कोट्स, इमेजे और मैसेज के जरिए बधाई देते हैं. अगर आप भी गुरु नानकदेव जी की जयंती पर अपनों को बधाई देना चाहते हैं, तो इन शानदार मैसेज और इमेज के जरिए बधाई दे सकते है.

Happy Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes, Images with Quotes

1. गुरु नानक देव जी के सदकर्म

हमें सदा राह दिखाएंगे

वाहे गुरु के ज्ञान से

सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे.

2. खुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा

दीये का बाती संग रिश्ता जैसा

लख-लख बधाई हो आपको

गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको.

3. नानक नाम चर्दी कला, तेरे भने सरबत दा भला

धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के आंगन

पूरब दी सुब नु लाख-लाख बधाई.

4. खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो

हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो

जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,

तो आपके सिर पर गुरु नानक जी का हाथ हो.

5. वाहे गुरु आपके चरणों में जीवन गुजर जाए

आपके दिए ज्ञान की पूंजी से हमारी झोली भर जाए

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Nov 2022,03:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT