Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy Hindi Diwas 2023 Wishes: हिंदी दिवस की इन मैसेज, कोट्स को भेजकर दें शुभकामनाएं

Happy Hindi Diwas 2023 Wishes: हिंदी दिवस की इन मैसेज, कोट्स को भेजकर दें शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2023 Wishes: इस दिन लोग एक दूसरे को हिंदी दिवस की बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप इस दिन की बधाई दें सकते है.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Hindi Diwas 2023 </p></div>
i

Hindi Diwas 2023

(सांकेतिक फोटो: iStock)

advertisement

Hindi Diwas 2023 Wishes: हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है. इसी दिन 1949 में संविधान सभा के अंदर एक मत से हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया था. इसके बाद राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर साल 1953 से 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाने लगा.

इस साल 14 सितंबर को 71वां हिंदी दिवस (vishwa hindi diwas 2023) मनाया जा रहा हैं. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा ने हिंदी के पक्ष में अखिल भारतीय पैरवी करने वाले बोहर राजेंद्र सिम्हा के जन्मदिन पर हिंदी दिवस का प्रस्ताव रखा था, इसके बाद से हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है.

इस दिन हिन्दी निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, विचार गोष्ठी, काव्य गोष्ठी, कवि सम्मेलन समेत कई आयोजन आयोजित किये जाते है. इसके अलावा इस दिन लोग एक दूसरे को हिंदी दिवस की बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप world hindi diwas 2023 की बधाई दें सकते है.

Hindi Diwas 2023 Wishes, Quotes, Status

1. हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति हैं

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं

Happy Hindi Diwas

2. भारत के गांव की शान है हिंदी

हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,

मेरे हिन्द की जान हिंदी

हर दिन नया वाहन हिंदी

Happy Hindi Diwas

3. हम सब का अभिमान हैं हिन्‍दी

भारत देश की शान हैं हिन्‍दी

Happy Hindi Diwas

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. हिंदी दिवस पर हमने ठाना है

लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,

Happy Hindi Diwas

5. हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं

दिल हमारा एक हैं और एक हमारी जान हैं

Happy Hindi Diwas

6. गर्व हमें है हिंदी पर

शान हमारी हिन्दी है,

कहते-सुनते हिन्दी हम

पहचान हमारी हिन्दी है

Happy Hindi Diwas

7. हिन्दी का सम्मान

देश का सम्मान है,

हमारी स्वतंत्रता वहां है

हमारी राष्ट्र भाषा जहां है

Happy Hindi Diwas

8. सारे देश की आशा है

हिन्दी अपनी भाषा है,

जात-पात के बंधन को तोड़ें

हिन्दी सारे देश को जोड़े

Happy Hindi Diwas

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT