advertisement
हर त्योहार का अपना एक रंग होता है जिसे खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है. होली भारत में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है. होली के मौके पर पूरे देश में धूम है. इस बार 9 मार्च को होलिका दहन और 10 मार्च को होली मनाई जा रही है. होलिका दहन पर लोग होली पूजा के साथ ही एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर इस त्योहार की बधाई भी देते हैं.
डिजिटल समय में लोग अपनों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी होली की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी इस होली अपने दोस्तों को मोबाइल मैसेज सेंड करने वाले हैं तो, हम आपको बता रहे हैं कुछ शानदार मैसेजे, जिनसे दे सकते हैं होली की एडवांस में बधाई.
फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली का त्योहार मनाया जाता है. होली का त्योहार फाल्गुन माह में होलिका दहन से शुरू होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)