advertisement
Happy Independence Day Wishes: देशभर में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. भारत में 15 अगस्त बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ मनाया जाता है. 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. इस दिन देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है.
देश के प्रधानमंत्री इस दिन लाल किला पर तिरंगा फहराते हैं और भाषण देते हैं. इसके साथ ही सभी स्कूल और ऑफिस में भी तिरंगा फहराया जाता है. लोग 15 अगस्त की एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स व स्टेटस लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर Independence Day की बधाई दे सकते हैं.
1. दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान हैं.
Happy Independence Day
2. मैं मुस्लिम हूं, तू हिंदू है, है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान,
इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान.
Happy Independence Day
3. ना पूछो जमाने को, क्या हमारी कहानी हैं,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं,
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं.
Happy Independence Day
4. वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.
Happy Independence Day
5. लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूंही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं.
Happy Independence Day 2021
6. काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की,
लेकिन जब कभी जीक्र हो शहीदों का,
काश मेरा भी नाम आए. काश मेरा भी नाम आए.
Happy Independence Day
7. मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं.
Happy Independence Day
8. यह दिन है अभिमान का,
भारत माता के मान का,
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ,
वीरों के बलिदान का.
Happy Independence Day 2021
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)