Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019International Youth Day 2022: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की इन मैसेज से दें बधाई

International Youth Day 2022: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की इन मैसेज से दें बधाई

International Youth Day: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>International Youth Day 2022</p></div>
i

International Youth Day 2022

(फोटो-Istock)

advertisement

Happy International Youth Day Quotes: हर साल 12 अगस्‍त को पूरे विश्‍व में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जाता है, यह दिन युवाओं के लिए बड़ा महत्वपूर्ण होता है, युवा देश का भविष्य बनाते हैं. युवा शक्ति से ही देश की उन्नति होती है, युवा पीढ़ी आज-कल नई शिक्षा प्राप्त करती है और फिर नई शिक्षा के माध्यम से नए अविष्कार करती है. विश्व युवा दिवस की स्थापना 1986 में हुई थी.

अक्सर कहा जाता हैं पड़ेगा भारत बढेगा भारत, यानी कि हम सभी भारत के बच्चे व युवा अगर शिक्षिक होंगे तभी तो हमारा भारत देश आगे बढ़ पायेगा. ऐसे में आज अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) के मौके पर हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर आप इस दिन की बधाई दें सकते है.

International Youth Day Quotes in Hindi

1. उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.

2. शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है. विस्तार जीवन है,

संकुचन मृत्यु है. प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है.

3. जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते

तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते.

5. किसी दिन जब आपके सामने कोई

समस्या ना आये आप सुनिश्चित हो

सकते हैं की आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं.

6. जो किस्मत पर भरोशा करते हैं वो कायर हैं

जो अपनी किस्मत खुद बनाते हैं वो मजबूत हैं.

7. से जितना बड़ा होना हैं उसके लिए

उतनी ही कठिन परीक्षा राखी गई हैं.

8. एक समय में एक काम करों और ऐसा

करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल

दो और बाकी सब कुछ बुल जाओं.

9. युवाओं की मेहनत कभी भी नाकाम नहीं होती, युवाओं के पास ही है देश की उन्नति.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT