advertisement
Karwa Chauth Wishes 2022: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. करवा चौथ कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाई जाती हैं, जो कि इस साल 13 अक्टूबर 2022, गुरुवार के दिन पड़ी है. इस दिन सुहागिनें अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं. यह व्रत सूर्योदय से शुरू होता है और शाम को चांद को अर्घ्य देने के बाद खोला जाता है. सुहाग का यह पर्व पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत बनाता है.
इसी पावन अवसर पर आप भी अपनी सहेलियों, पति-पत्नी एक दूसरों को ये शानदार, मैसेज, कोट्स भेजकर करवा चौथ की शुभकामनाएं दे सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.
1. निकल आया है चांद बादलों में,
होनी अब हर मनोकामना पूरी,
हो लम्बी उम्र पति की,
ना आये कभी हमारे बीच कोई दूरी.
Happy Karwa Chauth 2022
2. चाँद की पूजा करके, करती हूं मैं दुआ
तुम्हारी सलामती की
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा
Happy Karwa Chauth 2022
3. चांद मे दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत,
चाँद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरुरत
Happy Karwa Chauth 2022
4. सजधज के बैठे हैं हम यहां,
तू कब तक आएगा पिया,
कब अपने हाथों से पिलाकर पानी,
अपने गले से लगाएगा.
Happy Karwa Chauth 2022
5. माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल खनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
Happy Karwa Chauth 2022
6. व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र तुम्हारी,
हर जन्म मिले हमें एक दूजे का साथ.
Happy Karwa Chauth 2022
7. करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाएं ये त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार.
Happy Karwa Chauth 2022
8. इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी.
Happy Karwa Chauth 2022
9. जोड़ी आपकी-मेरी कभी बिखरे ना
आप और हम कभी रूठे ना
हर जन्म में एक दूजे का साथ निभाएंगे
हर घड़ी में मिलकर खुशियां मनाएंगे.
10. मेहंदी लगी है मेरे हाथों पर
और माथे पर सिंदूर लगाया है
सखी आओ कर पूजा
देख चांद भी निकल आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)