advertisement
आज देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह इसी दिन हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं. इस दिन लोग मंदिरों में शिवलिंग पर अभिषेक करते हैं. ऐसी मान्यता है कि शिवरात्रि पर बेलपत्र, धतूरा, बेर अर्पित करने भगवान की कृपा मिलती है. भगवान भोलेनाथ की पूजा के अलावा लोग महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं.
महाशिवरात्रि के त्योहार पर देखिए कुछ मैसेज, इमेज, कोट्स और वॉलपेपर्स, जिनके जरिए आप महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं. खास बात यह है कि इस मैसेजेज को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे WhatsApp, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं.
यूं तो साल में 12 शिवरात्रियां आती हैं, लेकिन फाल्गुन मास की कृष्ण चतुदर्शी के दिन पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)