Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019New Year 2021 Wishes in Advance: इन संदेशों से एडवांस में करें विश

New Year 2021 Wishes in Advance: इन संदेशों से एडवांस में करें विश

Happy New Year 2021 Advance Wishes: दोस्तों को बधाई देने के लिए मैसेज या इमेजेज का इस्तेमाल करते हैं. 

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
New Year 2021 Wishes in Advance: इन संदेशों से एडवांस में करें विश
i
New Year 2021 Wishes in Advance: इन संदेशों से एडवांस में करें विश
(फोटो- i stock)

advertisement

Happy New Year 2021 Advance Wishes Images, Status, Quotes, Whatsapp Messages, Photos, Pics: नया साल (Happy New Year 2021) आने में समय बाकि है. लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारजनों को बधाई देने के लिए मैसेज या इमेजेज का इस्तेमाल करते हैं.

वहीं कुछ लोग न्यू ईयर की बधाई के लिए अपनों को शायरी भी भेजते हैं. नए साल की बधाई का दौर 1 जनवरी से कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाता है. लोगों में अपनों को एडवांस और सबसे पहले बधाई देने की होड़ लगती है. अगर आप भी इस साल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को एडवांस में बधाई देना चाहते हैं, तो इन शानदार मैसेज, कोट्स, फेसबुक/वाट्सऐप स्टेटस और इमेजेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कहते हैं कि लोग हर साल अपनी जिंदगी में कुछ न कुछ बदलाव करने की कोशिश करते हैं. न्यू ईयर रिजॉल्यूशन के साथ कई बुरी आदतों को पीछे छोड़कर लोग पार्टी के लिए निकल जाते हैं. लेकिन इन सब के बीच लोग अपनों को नए साल की बधाई देना नहीं भूलते हैं.

Happy New Year 2021 Wishes in Advance

1. नए रंग हों नयी उमंगें आंखों में उल्लास नया

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग

नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया

नए वर्ष की Advance में शुभकामनाएं.

Happy New Year 2021 Wishes in Advance(फोटो: istock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2. आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,

पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म

चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई

नव वर्ष 2021 की Advance में शुभकामनाएं.

Happy New Year 2021 Wishes in Advance(फोटो- Google)

3. नया सवेरा एक नई किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,

नव वर्ष 2021 की Advance में शुभकामनाएं.

(फोटो- Quint Hindi)   Happy new year wishes in advance in English.

4. इस नए साल में आओ हम हर पुरानी ग़लती सुधार कर

नए उम्मीद के साथ अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बनाये

हमारी तरफ से आपको नया साल Advance में मुबारक

Happy New Year 2021 Advance Wishes Images,(फोटो- Quint Hindi)  

5. आप हमारी करीब न सही पर दिल मे रहते है,

इसलिए हर दर्द सकते है,

कही कोई और आपको पहले विश न कर दे,

इसलिए पहले से विश करते है,

नए वर्ष की एडवांस में शुभकामाए

Advance Happy New Year 2021

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT