Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tamil New Year 2020: तमिल नववर्ष की बधाई के लिए भेंजे ये खास संदेश

Tamil New Year 2020: तमिल नववर्ष की बधाई के लिए भेंजे ये खास संदेश

तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से में कुछ लोग इस दिन को चित्तिरै विशु के नाम से भी जानते हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Happy Tamil New Year 2020: तमिल न्यू ईयर की अपनों को दें बधाई, भेंजे ये खास मैसेज.
i
Happy Tamil New Year 2020: तमिल न्यू ईयर की अपनों को दें बधाई, भेंजे ये खास मैसेज.
(फोटो- i stock)

advertisement

पुंथंडु का त्योहार 14 अप्रैल को मनाया जा रहा है. यह त्योहार तमिल लोगों के लिए बेहद खास होता है. इस दिन को तमिल नव वर्ष के नाम से भी जाना जाता है. 14 अप्रैल को तमिल कैलेंडर का पहला दिन होता है. इसी दिन केरल में विशु, बंगाल में पोइला बैशाख मनाया जाता है. तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से में कुछ लोग इस दिन को चित्तिरै विशु के नाम से भी जानते हैं.

इस दिन, तमिल लोग एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देते हैं. तमिल में “नया साल मुबारक हो” को “पुट्टू वतुत्काका!” कहा जाता है. इस त्योहार को तमिलनाडु के अलावा श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर, मॉरीशस और अन्य देशों में भी मनाया जाता है.

Happy Tamil New Year 2020 Wishes, Images and Status

Happy Tamil New Year 2020.(फोटो: iStock)

हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,

आपके होने से रोशन हो जहान सारा!

हैप्पी तमिल न्यू ईयर 2020!!

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Happy Tamil New Year 2020 Wishes and Images.(फोटो: iStock)

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.

Tamil New Year 2020.(फोटो: iStock)

नया साल आपके जीवन में सफलता,

सौभाग्य और खुशियां लेकर आए.

यह साल बीते हुए साल से भी ज्यादा समृद्ध हो.

तमिल नववर्ष मुबारक!!

Happy Tamil New Year 2020 Wishes and Wallpaper.(फोटो: iStock)

New Hopes..

New Aspirations…

New Dreams…

It’s a new beginning!

May all your dreams come true and give you the joy that you have always wished for!

Puthandu Vazthukal. Happy Puthandu 2020!

तमिल नववर्ष के दिन लोग भगवान को केले और आम का प्रसाद चढ़ाते हैं. विधि-विधान से पूजा करने के साथ ही परिवार की सुख-शांति की भी पूजा करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT