Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy Teachers' Day 2021: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार

Happy Teachers' Day 2021: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार

Happy Teachers' Day 2021: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक होने के साथ दार्शनिक थे.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>10 Inspirational Quotes By Dr. Sarvepalli Radhakrishnan </p></div>
i

10 Inspirational Quotes By Dr. Sarvepalli Radhakrishnan

(फोटो: क्विंट)

advertisement

Happy Teachers' Day 2021: हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे (Teacher's day) के रूप में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती मनाई जाती है. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक होने के साथ दार्शनिक भी थे.

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे उनका जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था और 17 अप्रैल 1975 को उनका निधन हो गया था. राधाकृष्णन के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं, ऐसे में इस हम आपके लिए उनके 10 प्रेरणादायक विचार लेकर आए हैं.

10 Inspirational Quotes By Dr. Sarvepalli Radhakrishnan in Hindi

1. ''भगवान की पूजा नहीं होती बल्कि उन लोगों की पूजा होती है जो उनके नाम पर बोलने का दावा करते हैं.''

2. ''शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें.''

3. ''हमें तकनीकी ज्ञान के अलावा आत्मा की महानता को प्राप्त करना भी जरूरी है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. ''शिक्षा का परिणाम एक मुक्त रचनात्मक व्यक्ति होना चाहिए जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध लड़ सके.''

5. ''पुस्तकें वह माध्यम हैं, जिनके जरिये विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण किया जा सकता है.''

6. ''शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है. अत:विश्व को एक ही इकाई मानकर शिक्षा का प्रबंधन करना चाहिए.''

7. ''ज्ञान के माध्यम से हमें शक्ति मिलती है. प्रेम के जरिये हमें परिपूर्णता मिलती है.''

8. ''शांति राजनीतिक या आर्थिक बदलाव से नहीं आ सकती बल्कि मानवीय स्वभाव में बदलाव से आ सकती है.''

9. ''कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती,जब तक उसे विचार की आजादी प्राप्त न हो. किसी भी धार्मिक विश्वास या राजनीतिक सिद्धांत को सत्य की खोज में बाधा नहीं देनी चाहिए.''

10. ''किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT