advertisement
Hariyali Teej 2022 Wishes: हरियाली तीज का त्योहार हिंदू धर्म में बड़ा महत्व रखता है. इस दिन शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस के अलावा लोक गीतों को गाकर दिन को मनाती है. हरियाली तीज हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाई जाती है. इस साल यह त्योहार 31 जुलाई को मनाया जा रहा है. हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन और आमतौर पर नाग पंचमी से दो दिन पहले आती है.
हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक माना जाता है. हरियाली तीज के मौके पर सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजे जाते हैं. इसलिए हम आपके कुछ मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजकर Hartalika Teej विश कर सकते हैं.
1. मदहोश कर देती है,
हरियाली तीज की बहार,
गाता है ये दिल झूम कर,
जब झूलूं मैं सखियों के साथ…
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
2. चंदन की खुशबू,
बादलों की फुहार,
आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार.
Happy Hariyali Teej
3. आया रे आया तीज का त्योहार,
मिलकर गाएं गीतों की मल्हार,
सबको मिले खुशियां अपार,
फैलता रहे बस प्यार ही प्यार,
मुबारक हो आपको कजरी तीज का त्योहार,
4. सावन की घटा बीत गई,
अब भादो की बारी,
आओ बहनों गीत गाओ,
करो तीज की तैयारी,
कजरी तीज की शुभकामनाएं.
Happy Hariyali Teej
5. तीज का त्योहार है उमंगों का,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आप सब को हो मुबारक,
प्यार भरा तीज का त्योहार.
Happy Hariyali Teej
6. हरियाली तीज का त्योहार है,
गुजियों की बहार है,
पेड़ों पर पड़े हैं झूले,
दिलो में सबके प्यार है…
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
7. बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली,
ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए,
हर के आपकी सब परेशानी
Happy Hariyali Teej
8. व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,
हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया
Happy Hariyali Teej
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)