Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hariyali Teej 2023 Wishes: हरियाली तीज की इन विशेष संदेश से दे बधाई

Hariyali Teej 2023 Wishes: हरियाली तीज की इन विशेष संदेश से दे बधाई

Hariyali Teej 2023 Wishes: इस साल यह तीज का व्रत 19 अगस्त 2023 को (Hariyali Teej 2023 Date) रखा जाएगा.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Hartalika Teej 2023</p></div>
i

Hartalika Teej 2023

(फोटो: istock)

advertisement

Hariyali Teej 2023 Wishes: हिंदू धर्म में प्रत्येक तीज का विशेष महत्व है, वहीं सावन (श्रावण) माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ने वाली हरियाली तीज (Hariyali Teej 2023 Kab Hai) का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता हैं. इस साल यह तीज का व्रत 19 अगस्त 2023 को (Hariyali Teej 2023 Date) रखा जाएगा. इस तीज को श्रावणी तीज, सिंधारा तीज व छोटी तीज भी कहा जाता है.

हरियाली तीज का महत्व

हरियाली तीज का त्योहार भगवान शिव व माता पार्वती के मिलन का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और पूरे सोलह श्रृंगार कर शिव-गौरी की पूजा करती हैं. मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन महिलाएं नए वस्त्रों में सजधज कर अपने मायके जाती हैं व तीज के गीत गाते हुए त्योहार मनाती है.

Happy Hariyali Teej Whatsapp Wishes, Hariyali Teej Quotes, SMS, Messeges

1. व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्‍यार का,

दिल की श्र‍द्धा और सच्‍चे विश्‍वास का,

बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया,

हर जनम में मिलन हो हमारा साथिया

Happy Hariyali Teej

2. तीज का त्योहार है उमंगों का,

फूल खिले हैं बागों में,

बारिश की है फुहार,

दिल से आप सब को हो मुबारक,

प्यार भरा तीज का त्योहार.

Happy Hariyali Teej

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. मदहोश कर देती है,

हरियाली तीज की बहार,

गाता है ये दिल झूम कर,

जब झूलूं मैं सखियों के साथ…

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

4. चंदन की खुशबू,

बादलों की फुहार,

आप सभी को मुबारक हो तीज का त्योहार.

Happy Hariyali Teej

5. हरियाली तीज का त्‍योहार है,

गुजियों की बहार है,

पेड़ों पर पड़े हैं झूले,

दिलो में सबके प्यार है…

हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

6. आया रे आया तीज का त्योहार,

मिलकर गाएं गीतों की मल्हार,

सबको मिले खुशियां अपार,

फैलता रहे बस प्यार ही प्यार,

मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार

हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

7. सावन की घटा बीत गई,

अब भादो की बारी,

आओ बहनों गीत गाओ,

करो तीज की तैयारी,

कजरी तीज की शुभकामनाएं.

Happy Hariyali Teej

8. बारिश की बूंदें इस सावन में,

फैलाए चारों ओर हरियाली,

ये हरतालिका का त्यौहार ले जाए,

हर के आपकी सब परेशानी

Happy Hariyali Teej

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT