Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में पहली बार हॉर्पर कॉलिंस देगा ‘पॉटर्निटी लीव’

भारत में पहली बार हॉर्पर कॉलिंस देगा ‘पॉटर्निटी लीव’

हॉर्पर कॉलिंस की नई पॉलिसी पैट को घर लाएंगे तो मिलेगी छुट्टी

मुस्कान शर्मा
लाइफस्टाइल
Published:
<b>(फोटो: ISTOCK)</b>
i
(फोटो: ISTOCK)
null

advertisement

सच्चाई तो ये है कि वो जमाना बीत गया जब लोग अपने पैट्स को जानवर मानते थे. आजकल पैट्स चाहे फिर वो कुत्ता हो, बिल्ली हो या फिर कोई और जानवर उतना ही परिवार का हिस्सा होते हैं जितना की इंसान.

सभी जानते हैं कि जब हम एक पिल्ला लेकर आते हैं तो हमें उसको समझने में समय लगता है. ये उतनी और वैसी ही समस्या है जितनी कि जब आप नए-नए माता-पिता बनते हैं.

(फोटो: ISTOCK)

हॉर्पर कॉलिंस इंडिया ने ये समस्या समझते हुए अपने एंप्लॉइज को छुट्टी देने का ऐलान किया है. जब भी वो नए पैट को घर लेकर आएंगे तो उन्हें हफ्तेभर की छुट्टी दी जाएगी.

हार्पर कॉलिंस में हम चाहते हैं कि हमारे कुलीग्स की जिंदगी में संतुलन बना रहे और उनकी मानसिन और पारिवारिक जरूरतें पूरी होती रहें. पैट्स को भी उतनी ही केयर चाहिए होती है जितनी कि हम इंसानों को. हम नहीं चाहते कि हमारे साथ काम करने वाले लोग अपने परिवार को शुरू करने से पहले सोचें.
<b>अनंथ पद्मनाभ, सीईओ, हॉर्पर कॉलिंस इंडिया</b>

जी हां, आपने ठीक सुना. हफिंग्टन पोस्ट इंडिया की खबर के मुताबिक, इस साल की शुरुआत से कंपनी अपने एंप्लाइज को अपने घर कोई पैट लाने पर 5-7 दिन की छुट्टी देगी. इतना ही नहीं इस कंपनी के नोएडा ऑफिस में एंप्लॉइज अपने पैट्स को ऑफिस भी ला सकते हैं. तो हुई ना ये आप लोगों के लिए खुशखबरी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT