Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Hazrat Ali Birthday Wishes: ये हैं हजरत अली के प्रेरणादायक वचन

Hazrat Ali Birthday Wishes: ये हैं हजरत अली के प्रेरणादायक वचन

आज के दिन सभी मुसलमान एक-दूसरे हजरत अली के जन्मदिन की बधाई देते हैं और उनके द्वारा कहे गए वचनों को याद करते हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Hazrat Ali Birthday Wishes, Quotes and Status. हजरत अली के जन्मदिन पर पढ़ें उनके अनमोल विचार.
i
Hazrat Ali Birthday Wishes, Quotes and Status. हजरत अली के जन्मदिन पर पढ़ें उनके अनमोल विचार.
(फोटो-i stock)

advertisement

हजरत अली का जन्मदिन इस्लामी महीने रजब (इस्लामिक कैलंडर का सातवां महीना) की 13 तारीख को मनाते हैं. इस बार यह तारीख 9 मार्च को पड़ रही है. इस दिन हर साल हजरत अली और उनके कार्यों को याद करने के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करते हैं. हजरत अली इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मुहम्मद साहब के चचेरे भाई और दामाद थे. उनका पूरा नाम अली इब्ने अबी तालिब था.

हजरत अली अपने पूरे जीवनकाल में इस्लामी लोगों के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत बने. यही कारण है कि इस्लाम धर्म के इतिहास में उनका नाम आज भी बहुत जिंदा है. आज के दिन सभी मुसलमान एक-दूसरे को हजरत अली के जन्मदिन की बधाई देते हैं और उनके द्वारा कहे गए वचनों को याद करते हैं. आइए हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, उनके कुछ अनमोल विचार.

Hazrat Ali Quotes and Wishes.(फोटो- Quint Hindi)
Hazrat Ali Birthday Wishes.(फोटो- Quint Hindi)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Hazrat Ali Quotes.(फोटो- Quint Hindi)(फोटो- Quint Hindi)
Hazrat Ali Anniversary Wishes and Quotes.(फोटो- Quint Hindi)
Hazrat Ali Birthday 2020.(फोटो- Quint Hindi)

आपको बता दें कि हजरत अली का जन्म सउदी अरब में स्थित मक्का शहर में हुआ. उनके पिता का नाम अबु तालिब और माता का नाम फातिमा बिंत असद था. वह मक्का मदीना में पैदा हुए एकलौते व्यक्ति हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT