Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Himachal Pradesh घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Himachal Pradesh घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Himachal Pradesh Travel Guide: हिमाचल में कई बार बर्फबारी सैलानियों के लिए मुसीबत बन जाती है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Himachal Pradesh घूमने का बना रहें हैं प्लान, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान</p></div>
i

Himachal Pradesh घूमने का बना रहें हैं प्लान, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

(फोटो: क्विंट)

advertisement

न्यू ईयर (New Year) सेलिब्रेट करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मैदानी इलाकों से पहाड़ों का रूख कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा है. बड़ी संख्या में लोग शिमला और मनाली पहुंच रहे हैं. होटलों में 80-85 फीसदी बुकिंग हो चुकी है. वहीं बड़ी तादाद में पर्यटकों के आने से ट्रैफिक जाम की समस्या भी शुरू हो गई है.

ऐसे में अगर आप भी हिमाचल प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहें जिसका आपको अपनी यात्रा के दौरान विशेष ध्यान रखना चाहिए. इससे आपको वहां होने वाली परेशानियों और हादसों से बचने में मदद मिलेगी.

हिमाचल में जनवरी में होती है भारी बर्फबारी

नए साल पर पर्यटक हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का मजा उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन कई बार ये बर्फबारी सैलानियों के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है. हालांकि, अभी तक हिमाचल में हिल्की बर्फबारी हुई है. लेकिन जनवरी में भारी बर्फबारी होती है.

ज्यादा बर्फबारी से प्रदेश में हादसे भी बढ़ जाते हैं. गाड़ियों के पहिए जाम हो जाते हैं. कई बार गाड़ियां बर्फ में दब जाती है. बर्फ पड़ने से सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है.

(फोटो: क्विंट)

बर्फबारी में वाहन चलाना मुश्किल

बर्फबारी में वाहन चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हिमाचल जैसे पहाड़ी इलाके में ये परेशानी और भी बढ़ जाती है.

लगातार बर्फबारी के बाद रोड पर बर्फ की एक परत बन जाती है, जिससे रोड और वाहन के टायर की पकड़ खत्म हो जाती है और पहिए फिसलने लगते हैं.

(फोटो: क्विंट)

सूखी ठंड ने बढ़ाई पर्यटकों की मुसीबत

हिमाचल प्रदेश में सर्दियों में बारिश नहीं होने की वजह से सूखी ठंड (Dry Cold) का प्रकोप बढ़ गया है. कई स्थानों पर कोहरा कहर बरपा रहा है तो कई स्थानों पर सूखी ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं सूखी ठंड से पर्यटक भी परेशान हैं.

बर्फबारी के दौरान शिमला के मशहूर क्राइस्ट चर्च का नजारा.

(फोटो: क्विंट)

सूखी ठंड कई तरह की बीमारियों का कारण बनती है. वहीं अगर बारिश होती है तो धूल-मिट्टी बैठने से सांस संबंधी बीमारियों से निजात मिलती है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • सबसे पहले तो आप ऐसी गाड़ी से सफर करें जो पहाड़ी सड़कों पर आसानी से चल सके. गाड़ी बड़ी हो, बड़े पहिए हों ताकी आसानी से बर्फ या कच्ची सड़कों से निकल जाए. गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस अच्छी होनी चाहिए.

अपने वाहन के टायरों की हवा कम करके रखिए, क्योंकि टायर में अगर हवा का दबाव कम होगा तो वाहन की रोड के साथ पकड़ ज्यादा होगी.

(फोटो: क्विंट)

आप आपनी गाड़ी के टायरों पर चेन भी बांध सकते हैं. जैसे आपने कभी आर्मी की गाड़ी के टायर पर बंधी हुई देखी होगी. इससे आपकी गाड़ी के टायर चेन के जरिए बर्फ को तोड़कर रोड से अच्छी पकड़ बना सकेंगे.

(फोटो: क्विंट)

  • सर्दी के मौसम के हिसाब से पैकिंग करें. ठंडे कपड़े जरूर रख लें. पहाड़ी इलाकों में तापमान तेजी से गिरता है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े बेहद जरूरी हैं, नहीं तो ठंड लगने से आपकी तबीयत बिगड़ जाएगी और आप अपने सफर का मजा नहीं उठा पाएंगे.

  • पहाड़ी इलाकों में अपने साथ पर्याप्त कैश लेकर जरूर चलें. कई बार गूगल-पे, फोन-पे, डेबिट- क्रेडिट कार्ड काम नहीं करते हैं. ऐसे में कैश रखना जरूरी है.

  • हिमाचल सरकार की तरफ से जारी किए हेल्पलाइन नंबर जरूर रखें.

हिमाचल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

हिमाचल में पर्यटकों की आवाजाही इतनी हो रही है कि पिछले 48 घंटों में अटल टनल से 30 हजार वाहन पास हुए हैं. लिहाजा पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हिमाचल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिसके मुताबिक सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर रोक लगा दी है.

इसके साथ ही कानून-व्यवस्था, यातायात और सुरक्षा के नजरिए से अन्य जरूरी उपाय भी किए गए हैं. स्नोफॉल वाले संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बटालियन से अतिरिक्त पुलिस फोर्स उपलब्ध करवाई गई है और जरूरी निर्देश दिए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT