advertisement
होली का त्योहार प्यार, विश्वास और भाईचारे का प्रतीक है. होली पर लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई देते हैं. बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस त्योहार पर एक-दूसरे को तोहफा दे कर भी इसे सेलीब्रेट किया जाता है. अगर आप भी परिवार के सदस्यों या अपनों को होली पर गिफ्ट देने का सोच रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ शानदार गिफ्ट्स आइडिया.
होली रंगों का त्योहार है. ऐसे में रंगों के त्योहार में रंगों को उपहार देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जहां आप अपनों को सुंदर पैकिंग के साथ हर्बल कलर गिफ्ट कर सकते हैं. वहीं अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के घर विजिट कर हर्बल रंगों से होली खेलकर इसे यादगार भी बना सकते हैं.
होली के मौके पर अपनों को स्वीट बॉक्स भी गिफ्ट किया जा सकता है. मिठाई के अलावा आप चॉकलेट या नमकीन मिक्स गिफ्ट बॉक्स भी खरीद सकते हैं. होली पर रिश्तों में रंग के साथ मिठाई घोलने के लिए स्वीट बॉक्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
होली पर प्लांट्स गिफ्ट करना भी एक बेस्ट आइडिया हो सकता है. मार्केट में ईको-फ्रेंडली प्लांट्स भी उपलब्ध है, जो सालों तक जिंदा रह सकता है. इन प्लांट्स को ड्राइंग रूम या बेडरूम में भी डेकोरेशन के लिए लगाया जा सकता है.
अक्सर लोग होली पर बच्चों को क्या गिफ्ट दें. इसका फैसला नहीं ले पाते हैं. ऐसे में आप होली 2020 पर बच्चों को पिचकारी गिफ्ट कर उनका दिल जीत सकते हैं. मार्केट में कई तरह रंग-बिरंगी कार्टून वाली पिचकारी उपलब्ध हैं. जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं.
अगर आप होली पर किसी कारण वश बाहर हैं, तो आप ऑनलाइन शॉपिंग कर तोहफे अपनों तक पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा आप डाक के जरिए भी तोहफे भेज सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)