Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Holi Special Foods: होली पर मेहमानों के  लिए बनाए यें खास डिशेज

Holi Special Foods: होली पर मेहमानों के  लिए बनाए यें खास डिशेज

Holi Special Food: इस होली पर आप भी अपने मेहमानों के लिए यें खास पकवान बना सकते है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
 Holi Special Foods: होली पर मेहमानों के स्वागत के लिए बनाए यें खास डिशेज.
i
Holi Special Foods: होली पर मेहमानों के स्वागत के लिए बनाए यें खास डिशेज.
(फोटो- i stock)

advertisement

Holi Special Food: घरों में होली (Holi 2021) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. होली के त्योहार पर लोग होली खेलने के लिए एक-दूसरे के घर जाते हैं. ऐसे में रंगों के इस खास त्योहार (Festival) पर स्पेशल पकवानों से मेहमानों का स्वागत किया जाता है.

गुजिया, नमकीन, रसगुल्ले, मालपुए और भी ऐसे कई पकवान जिन्हें लोग होली के त्योहार पर बनाते हैं. अगर आप भी इस होली पर अपने मेहमानों के लिए कुछ खास बनाना चाहते हैं. तो हम आपको कुछ ऐसे पकवान बता रहें हैं जिनसे स्वागत कर आप मेहमानों का दिल जीत सकते हैं.

1. गुलाब जामुन

होली के त्योहार पर घरों में अलग-अलग तरह के पकवान बनते हैं. इस साल होली पर आप गुजिया के साथ गुलाब जामुन से भी मेहमानों का दिल जीत सकते हैं.

Best Holi recipes 2021:(फोटो- I Stock)

2. गुजिया

उत्तर भारत में होली के अवसर पर गुजिया जरूर बनाई जाती है. राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में होली के मौके पर बड़े स्तर पर गुजिया बनाई जाती है. आप चाहें तो अलग-अलग वैराइटी जैसे रवा गुजिया, खोया गुजिया या चॉकलेट गुजिया बनाकर मेहमानों का स्वागत कर सकते हैं.

Holi special food items. (फोटो- I Stock)  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. कचौरी

अक्सर त्योहार पर मीठा खाने से लोग बोर जाते हैं और कुछ नमकीन खाने का दिल करता है. ऐसे में आप अपने मेहमानों को होली पर मीठे के साथ कुछ नमकीन भी परोस सकते हैं. आप होली पर मेहमानों के लिए आलू की कचौरी या दाल कचौड़ी बना सकते हैं.

  Holi special food recipes(फोटो- I Stock)  

4. ठंडाई

होली का सबसे पॉपुलर ड्रिंक ठंडाई है. गर्मियों में अक्सर कुछ ठंडा खाने और पीने का मन भी करता है. ऐसे में आप होली मिलन पर आने वाले मेहमानों का स्वागत ठंडाई से कर सकते हैं.

Holi 2021  special food.(फोटो- I Stock)

5. पोहा

होली पर अपने मेहमानों के स्वागत के लिए आप पोहा भी बना सकते हैं. इसे अपने मेहमानों को कटे हुए प्याज, टमाटर, धनिया और नींबू के रस से गर्निश कर परोस सकते हैं. होली पर आपका ये स्नैक्स मेहमानों को काफी पसंद आएगा.

Holi special dishes recipe.(फोटो- I Stock)

6. दही वड़ा


दही वड़ा अपने स्‍वाद के लिए हमेशा लोगों की पसंद रहा है. खासतौर पर इसे त्‍योहार पर बनाया जाता है. इस डिश को बनाने के लिए इसमें उड़द की दाल का पेस्ट से भजी बनाते हैं और फिर इसे दही में डाल देते हैं. कुछ लोग इस पर जीरा, लहसुन का छौंक भी लगाते है और फिर इसे चाट मसाला आदि डाल कर सर्व करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Mar 2021,10:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT