Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन के सीनियर सिटिजन्स के लिए कैसा होगा न्यू ईयर

चीन के सीनियर सिटिजन्स के लिए कैसा होगा न्यू ईयर

चीन में अब सीनियर सिटिजन की लाइफस्टाइल बदल रही है. साथ ही नया साल मनाने का उनका तरीका भी काफी बदल रहा है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
i
null
null

advertisement

चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के डेटा से पता चलता है कि 2017 में 60 और उससे अधिक उम्र के चीन में रहने वाले कुल 241 मिलियन लोग थे, जो देश की कुल आबादी का 17.3 प्रतिशत है. 100 मिलियन से अधिक सीनियर सिटिजन की वजह से चीन बढ़ती उम्र के लोगों की गंभीर समस्या का सामना कर रहा है.

लेकिन चीन में अब सीनियर सिटिजन की लाइफस्टाइल बदल रही है. साथ ही नया साल मनाने का उनका तरीका भी काफी बदल रहा है. पिछले कुछ सालों में चीन के काफी सीनियर सिटिजन ने अपने रहने का ठिकाना रिटारयरमेंट कम्युनिटी (ओल्ड एज होम) को बना लिया है.

इस कम्युनिटी में सीनियर सिटिजन के लिए कई तरह के कोर्स सिखाए जाते हैं, वहीं उनके मनोरंजन के लिए भी सुडोकू, आर्ट, पेंटिंग, म्यूजिक जैसे कई उपाय किए गए हैं. बीजिंग में काफी बुजुर्ग रिटायरमेंट कम्युनिटी में ही रह रहे हैं और नया साल का जश्न में भी यहीं मनाने का फैसला किया है.

रिटायरमेंट कम्युनिटी में मनाएंगे नए साल का जश्न

84 साल के चेन यियुआन और उनकी पत्नी सन लिउफांग रिटायरमेंट कम्युनिटी में जुलाई 2015 से रह रहे हैं. चीन के सबसे खास स्प्रिंग फेस्टिवल के सेलिब्रेशन के लिए जहां आमतौर पर लोग अपने-अपने घर जाते हैं, इस कम्युनिटी के अधिकांश लोगों ने यहीं रहकर जश्न मनाने का फैसला किया है. सन लिउफांग ने बताया,

हमने स्प्रिंग फेस्टिवल के लिए यहीं रहने का फैसला किया है. हमारे बेटे, पोते और परिवार के बाकी लोग हमसे मिलने यहीं आएंगे और हम सब मिलकर यहीं इसका सेलिब्रेशन करेंगे

सीनियर केयर का नया कॉन्सेप्ट

76 साल के मेंग फैमिन तीन साल से ज्यादा समय से रिटायरमेंट कम्युनिटी में रह रही हैं. उन्होंने कहा, "हमारे जेनेरेशन के काफी लोग आज भी पुरानी रूढ़िवादी मान्यताओं को मानते हैं और अपने बच्चों के साथ ही अपने घर में रहना चाहते हैं. लेकिन समय के साथ चीजें बहुत तेजी से बदल रही है. ऐसे में हमें अपने बच्चों पर आश्रित होने की जगह खुद का ठिकाना ढूंढ़ना चाहिए.” मेंग ने जोर देते हुए कहा कि " यह कम्युनिटी अब हमारा नया घर है, ऐसे में हम स्प्रिंग फेस्टिवल यहीं मनाएंगे.” इस फेस्टिवल के दौरान वे अपने बच्चों और दोस्तों के संग यहीं पर समय बिताएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खुशी-खुशी जिंदगी गुजार रहे लोग

इसी कम्युनिटी में रहने वाले 90 साल के जांग जियाकिंग इस नए जगह पर नया साल का जश्न मनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी उनके हौसले देखते ही बनता है. जांग और ली चीन के वैसे लोगों में से हैं जो अपने घर और देश में पूरी तरह से अकेले हो गए थे. उनके बेटे और बेटी विदेश में शिफ्ट हो गए.

कुछ साल पहले ली को अल्जाइमर बीमारी हुई. जैसे-जैसे उनकी हालत बिगड़ती गई जांग उनकी देखभाल करने में असमर्थ हो गए. ऐसे में ट्रीटमेंट के लिए उन्होंने मेडिकल सेंटर में रहने का फैसला किया.

डेढ़ साल पहले अपने बच्चों के साथ बातचीत करने के बाद जांग ने अपनी पत्नी के साथ रिटायरमेंट कम्युनिटी में रहने का फैसला किया. आज के समय में वह यहां काफी अच्छे से रहते हैं और खुश भी हैं.

स्प्रिंग फेस्टिवल इस कम्युनिटी में मनाने के लिए ये कपल काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा “देखते ही देखते एक और साल बीत गया. केवल जिंदा रहना ही जरूरी नहीं होता. हम सम्मान के साथ जीना चाहते हैं और अपनी पत्नी के साथ हम यहां काफी खुश हैं.” आज के समय में चीन में ऐसे काफी बुजुर्ग हैं जो अपनी बची हुई जिंदगी रिटायरमेंट कम्युनिटी में खुशी-खुशी गुजार रहे हैं. यहां पर नया साल का जश्न और बाकी फेस्टिवल मनाना उनकी आदतों में शुमार हो गया है.

(फोटो: Guo Shasha/China Pictorial)
(फोटो: Guo Shasha/China Pictorial)
(फोटो: Guo Shasha/China Pictorial)
(फोटो: Guo Shasha/China Pictorial)
(फोटो: Guo Shasha/China Pictorial)
(फोटो: Guo Shasha/China Pictorial)
(फोटो: Guo Shasha/China Pictorial)
(फोटो: Guo Shasha/China Pictorial)
(फोटो: Guo Shasha/China Pictorial)
(फोटो: Guo Shasha/China Pictorial)
(फोटो: Guo Shasha/China Pictorial)

(लेखक: लि जुओक्सी. ये आर्टिकल बीजिंग स्थित चाइना पिक्टोरियल द्वारा प्रदान किया गया है)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT