advertisement
How To Apply For Blue Aadhaar Card: आधार कार्ड सभी के लिए अहम दस्तावेज है. इसकी आवश्यक्ता कई जगह महत्वपूर्ण हो जाती हैं जैसे- बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है. आधार कार्ड भी बड़े और बच्चों के अलग-अलग होते हैं, बच्चों का आधार कार्ड ब्लू कलर का बनाया जाता है इसे बाल आधार भी कहा जाता है. इस कार्ड के लिए बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं पड़ती इसे आप आसानी से घर बैठे भी बनवा सकते हैं.
ब्लू आधार कार्ड 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया जाता है. इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) होना चाहिए, इसके अलावा डिस्चार्ज स्लिप या बर्थ सर्टिफिकेट के साथ मां-बाप में से किसी एक के आधार कार्ड से भी बनाया जा सकता हैं. आप घर बैठे भी बिना जन्म प्रमाण पत्र के यह आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
ब्लू आधार को बनवाने के लिए बच्चे के आंख और फिंगरप्रिंट स्कैन की जरूरत नहीं पड़ती है. इस आधार कार्ड को वेरिफाई करने के लिए माता-पिता में से किसी एक को अपना आधार कार्ड दिखाना होता है. बाल आधार कार्ड में भी 12 अंकों का यूनिक आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है और यह ब्लू शेड में आता है.
सबसे पहले यूआईडीएआई के अधिकारिक वेबसाइट www.UIDAI.gov.in पर जाएं.
इसके बाद आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनें.
बच्चे का नाम, पैरेंट/गार्जियन का फोन नंबर वगैरह मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
रेजिडेंशियल एड्रेस, लोकेलिटी, स्टेट और ऐसी दूसरी जानकारी डालें.
अब आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
सबसे करीबी एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाकर अपॉइंटमेंट ले लें.
अपना आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, प्रूफ ऑफ रिलेशनशिप आदि जरूरी दस्तावेज लेकर आधार सेंटर पर जाएं.
वहां आपको आधार बनवाना होगा.
इसके बाद आपको अकनॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा, जिसके जरिए आप इसे ट्रैक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)