Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Christmas 2019: X-mas ट्री को इन तरीकों से सजाकर बनाएं खूबसूरत

Christmas 2019: X-mas ट्री को इन तरीकों से सजाकर बनाएं खूबसूरत

क्रिसमस पर लोग घर को सजाने, पार्टी की तैयारियां और अन्य कामों के अलावा क्रिसमस ट्री को भी सजाते हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Christmas Tree Decoration Ideas. क्रिसमस ट्री को ऐसे सजाएं.
i
Christmas Tree Decoration Ideas. क्रिसमस ट्री को ऐसे सजाएं.
(फोटो- i stock)

advertisement

क्रिसमस डे 25 दिसंबर को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. क्रिसमस पर लोग घर को सजाने, पार्टी की तैयारियां और अन्य कामों के अलावा क्रिसमस ट्री भी बनाते हैं. क्रिसमस ट्री के बिना क्रिसमस के त्योहार को अधूरा माना जाता है. अगर आप भी इस साल अपने घर पर ही क्रिसमस ट्री बना रहे हैं तो जानिए कुछ ऐसे तरीके जिनके मदद से आप अपने क्रिसमस ट्री को बेहद आसानी से खूबसूरत सजा सकते हैं.

Christmas Tree

Decoration Ideas

लाइट से सजाएं

How to decorate Christmas tree with lights.(फोटो- i stock)

अगर आप क्रिसमस ट्री पर लाइट्स लगाते हैं तो यह आपके पेड़ को और खूबसूरत बनाने का काम करेगा. लाइट्स के अलावा आप रंग-बिरंगी कैंडिल से भी क्रिसमस ट्री को सजा सकते हैं.

रुई

How to decorate a Christmas tree professionally.(फोटो- i stock)

क्रिसमस ट्री पर बर्फ दिखाने के लिए रुई का इस्तेमाल कर सकते हैं. रुई से आपका क्रिसमस ट्री पर सच में बर्फ जैसा ही दिखेगा.

गिफ्ट्स

How to decorate a designer Christmas tree.(फोटो- i stock)

क्रिसमस ट्री के आसपास गिफ्ट्स रखने से भी यह खूबसूरत दिखता है. ऐसे में आप मार्केट में मिलने वाले नकली गिफ्ट्स का इस्तेमाल कर अपने क्रिसमस ट्री को सजा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पारंपरिक चीजें

How to decorate a white Christmas tree professionally.(फोटो- i stock)

क्रिसमस ट्री के पास हर साल कुछ पारंपरिक चीजें रखनी चाहिए. अगर आप चाहें तो पेड़ के पास ईसा मसीह और मां मेरी की मूर्ति रख सकते हैं. इसके अलावा आप सांता क्लाज भी रख सकते हैं.

बेल्स (घंटियां)

Christmas tree decorations ideas.(फोटो- i stock)

घंटियों के बिना क्रिसमस ट्री अधूरी माना जाता है. चमकीली, सिल्वर और ग्रीन के अलावा अन्य रंगों की घंटियों को लगाकर क्रिसमस ट्री सजा सकते हैं.

रिबन

How to decorate a Christmas tree professionally with mesh ribbon.(फोटो- i stock)

रिबन को क्रिसमस ट्री का डालियों में लपेटकर सजावट की जाती है. इस तरह का क्रिसमस ट्री डेकोरेशन आइडिया काफी उपयोगी होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Dec 2019,03:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT