Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Work From Home होगा मजेदार, परिवार और काम के बीच ऐसे बनाएं बैलेंस

Work From Home होगा मजेदार, परिवार और काम के बीच ऐसे बनाएं बैलेंस

क्या कोरोना के कारण एहतियातन और लॉकडाउन के चलते इन दिनों आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं?

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
How to manage family and work while working from home: वर्क फ्रॉम होम में परिवार और काम के बीच ऐसे बिठाएं तालमेल.
i
How to manage family and work while working from home: वर्क फ्रॉम होम में परिवार और काम के बीच ऐसे बिठाएं तालमेल.
(फोटो- i stock)

advertisement

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी है. इस छूट की वजह से लोग अपने परिवार के साथ समय बिताने के साथ काम भी कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोगों को वर्क फ्रॉम होम करते हुए काम और परिवार के साथ तालमेल बिठाना मुश्किल हो जाता हैं. ऐसे में घर से काम करने के दौरान वह काम और परिवार के बीच फंस जाते हैं.

क्या कोरोना के कारण एहतियातन और लॉकडाउन के चलते इन दिनों आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो जानिए कैसे परिवार और काम के बीच आप घर से ऑफिस वर्क करते हुए भी बिठा सकते हैं तालमेल-

1. नो फोन जोन

how to manage time between family and work during work from home.(फोटो- i stock)

अक्सर लोग वर्क फ्रॉम होम में अपने काम के प्रति लापरवाह हो जाते हैं. ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल या गैजेट्स को देने के कारण उनके काम की प्रोड्क्टिविटी कम हो जाती है. ऐसे में आपको नो फोन जोन तय कर लेना चाहिए. ताकि आप अपने काम पर फोकस कर सकें.

2. ब्रेक रिमाइंडर लगाकर परिवार संग बिताएं समय

how to manage family and free time while working from home.(फोटो- i stock)

वर्क फ्रॉम होम का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप लगातार काम ही करते रहें. आप ऑफिस की तरह की घऱ पर भी ब्रेक रिमाइंडर लगा सकते हैं. टी ब्रेक, लंच ब्रेक को आप अपने पूरे परिवार संग एन्जॉय कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. जरूरी काम पहले निपटाएं

how to manage family and work while working from home.(फोटो- i stock)

वर्क फ्रॉम होम (घर से काम) के दौरान परिवार और काम के बीच तालमेल बिठाने के लिए अपने कामों की प्राथमिकता लिस्ट तैयार कर लें. उदाहरण के लिए, आज आने वाले एक या दो दिनों में किस असाइनमेंस को सबमिट करना है या फिर किस काम की डेडलाइन पास है. ऐसे में आप आखिरी समय पर आने वाली मुश्किलों और हड़बड़ी से भी बच जाएंगे. जरुरी काम पहले निपटा लेने से आप बिना किसी टेंशन परिवार परिवार संग समय बिता सकते हैं.

4. कुछ एडवांस में निपटा लें काम

how to manage home and work responsibilities while working work from home.(फोटो- i stock)

घर से काम के दौरान कुछ काम को आप पहले से तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले पूरे वीक का वर्क प्लान बनाना होगा. जिसके बाद आप उस वर्क प्लान में से कुछ काम को एडवांस में तैयार कर लें. ताकि आप अपने परिवार या बच्चों को भी घर पर रहते हुए समय दे सकें.

5. तय समय तक ही करें काम

how to balance work and family during work from home.(फोटो- i stock)

वर्क फ्रॉम होम का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपको 24 घंटे घर से काम करना है. आप अपने तय ऑफिस समय में ही काम करें. ऑफिस के घंटे खत्म होने के बाद आप अपने परिवार को समय दे सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT