Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मॉनसून में बालों का यूं रखें ख्याल, अपनाए ये हेयर टिप्स

मॉनसून में बालों का यूं रखें ख्याल, अपनाए ये हेयर टिप्स

मानसून में न सिर्फ चेहरे का बल्कि बालों का भी पूरा ख्याल रखाना पड़ता है. 

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
 बालों पर हेयर सीरम या कंडिशनर का यूज करें
i
बालों पर हेयर सीरम या कंडिशनर का यूज करें
(फोटो: iStock)

advertisement

मानसून न सिर्फ चेहरे पर मुस्कान लाता है, बल्कि बालों से जुड़ी कुछ समस्याएं भी लेकर आता है. इस मौसम में बालों की चमक खो जाती है. बालों में चिपचिपापन होता है, बाल उलझे से हो जाते हैं, ऐसे में बालों की सही देखभाल बेहद जरूरी है. कामा आयुर्वेद के डॉक्टर शरद कुलकर्णी ने मानसून में बालों की देखभाल से जुड़े कुछ सुझाव दिए हैं.

बालों में डिहाइड्रेशन से बचने के लिए हाइड्रेटिंग तेल जैसे बादाम या नारियल के साथ एंटीबैक्टीरियल तेल नीम को समान मात्रा में लगाए. इससे बाल उलझेंगे या टूटेंगे नहीं और दोमुंहे भी नहीं होंगे. नीम का तेल ठंडक देता है और पसीने को दूर करता है, जिससे रूसी और खुजली नहीं होगी.

मानसून के मौसम में एक हफ्ते में एक या दो बार बालों में तेल लगाना पर्याप्त होता है.
घुंघराले, घने लहराते बालों के उलझने की ज्यादा संभावना होती है, इसलिए हाइड्रेटिंग शैंपू या कंडीशनर का इस्तेमाल करना जरूरी है. नैचुरल प्रोडेक्ट का ही इस्तेमाल करें, ताकि केमिकल आपके बालों को ड्राई न बना सकें. इसलिए नियमित तौर पर बालों में तेल का इस्तेमाल जरुर करें.

बालों पर गुनगुना नारियल तेल लगाएं (फोटो:iStock)

जिन बालों को पहले से ही नुकसान पहुंचा हुआ है या जो ट्रीटमेंट की प्रोसेस में हैं, उन बालों के लिए सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्तेमाल खास तौर से जरूरी है. हेयर स्टाइलिंग टूल या हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से ज्यादा हीट से आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है.
केरास्टेस की मेलिसा ह्यूजेस (एजुकेशन एक्सपर्ट) ने भी इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कंडिशनर में एलोवेरा मिला कर लगाने से बालों में चमक के साथ-साथ मजबूती भी आ जाएगी.(फोटोः Pixabay)

उमस भरे मौसम में सिर में बैक्टीरिया या फंगी पनपने के ज्यादा आसार होते हैं, जिसके चलते सिर में खुजली होती है. अतिरिक्त तैलीयपन होता है और बाल भी ज्यादा झड़ने लगते हैं. ऐसे में स्कैल्प के लिए अक्सर स्पेसीफिक शैंपू का इस्तेमाल करें.

स्कैल्प को ड्राइ रखने के लिए घर पर ड्रायर का इस्तेमाल करें. स्कैल्प में ज्यादा समस्या होने पर रोज शैंपू करें, अन्यथा सप्ताह में तीन बार शैंपू करना ज्यादा बेहतर है. बालों के उलझने की समस्या से बचने के लिए एंटी-फ्रीज मास्क या एंटी-फ्रीज कंडीशनर का इस्तेमाल करें. आप एंटी-फ्रीज सीरम, क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

बालों को टूटने से बचाने के लिए स्कैल्प को साफ और ड्राइ रखना जरूरी हैफोटो:iStock 

बालों को टूटने से बचाने के लिए स्कैल्प को साफ और ड्राइ रखना जरूरी है. बारिश में बाल गीले हो जाने पर बाल धोना नहीं भूलें. स्वस्थ स्कैल्प के लिए स्पेसीफिक स्कैल्प शैंपू या मास्क का इस्तेमाल करें.

अक्सर बाल धोने के साथ ही बालों में तेल लगाना भी जरूरी है, जिससे बालों में मॉइश्चर बना रहे. कलर प्रोटेक्टिंग मास्क बालों में ज्यादा चमक लाते हैं. ग्लॉसी (चमकदार) बालों के लिए सीरम/तेल का इस्तेमाल करें. बारिश के मौसम में पोनी टेल, चोटी, बालों को ऊपर करके बांधना या जूड़ा बनाना ज्यादा सही रहेगा.

यह भी पढ़ें: अब क्रीम लगाकर गोरा होने के लिए लेनी होगी डॉक्‍टर की सलाह

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT