Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सर्दी में खूबसूरत दिखने के लिए कैसे करें मेकअप, एक्सपर्ट से जानिए

सर्दी में खूबसूरत दिखने के लिए कैसे करें मेकअप, एक्सपर्ट से जानिए

स्पेशलिस्ट की राय मानें और सर्दियों में भी दिखें खूबसूरत 

द क्विंट
लाइफस्टाइल
Published:
सर्दियों में मेकअप करने के आसान तरीके विस्‍तार से जानिए
i
सर्दियों में मेकअप करने के आसान तरीके विस्‍तार से जानिए
( फोटो:iStock )

advertisement

सर्दियां आ रही हैं और इस मौसम के अनुकूल सही मेकअप से अपनी स्किन को खूबसूरत और आकर्षक बनाए रखा जा सकता है. स्पेशलिस्ट का कहना है कि सही मेकअप के लिए क्रीम वाले ब्लशर और मैट लिपस्टिक का चुनाव आपको आकर्षक लुक दे सकता है.

वीएलसीसी ग्रुप की फाउंडर वंदना लूथरा ने कुछ मेकअप टिप्स दिए हैं, जिससे ठंड के मौसम में आपको मेकअप करने में आसानी होगी :

सर्दियों में लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करें. ड्राई स्किन वाली महिलाएं सर्दियों में पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचें, जबकि तैलीय त्वचा वाली महिलाएं क्रीमी या पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं.

सर्दियों में पाउडर ब्लशर के बजाय क्रीमी ब्लशर इस्तेमाल करें.( फोटो:iStock )

सर्दियों में पाउडर ब्लशर की बजाय क्रीमी ब्लशर इस्तेमाल करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आंखों के लिए पेंसिल आईलाइनर के बजाय लिक्विड या जेल आईलाइनर का इस्तेमाल करें और क्रीम वाला आईशैडो इस्तेमाल करें.

क्रीमी लिपस्टिक लगाएं, अगर मैट लिपस्टिक लगा रही हैं, तो होठ में नमी बरकरार रखने और इसे फटने से बचाने के लिए होठ के ऊपर वैसलीन या लिप बाम लगाएं.

ब्यूटी ब्रांड रेवलॉन के स्पेशलिस्ट के सुझाव

महिलाओं को मेकअप का खास शौक होता है (फोटो: iStock)

सर्दियों में रंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मटमैले रंग जैसे भूरा, ग्रे का इस्तेमाल करें, जो आपकी आंखों को आकर्षक लुक देगा. आप वॉटरप्रूफ मस्कारे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि सर्द हवाओं के चलने से आंखों से पानी आना स्वभाविक बात है.

सटल और वॉर्म कलर वाले ब्लश और ब्रॉन्जर या कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें, जैसे रोज शेड. अगर आपके होंठ फट गए हैं, तो सनस्क्रीन वाले लिप बाम लगाएं और अगर होठ सही हैं, तो फिर मॉइश्चराइजर युक्त लिप बाम लगाएं.

मैट लिपिस्टक या ज्यादा देर तक लिपस्टिक लगाए रखने से बचें, क्योंकि इससे रूखापन आ सकता है. आप लिप ग्लॉस लगा सकती हैं, जिससे आपके होठों में चमक आएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT