Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201925 सितंबर: आज आप अपना बर्थडे इन हस्तियों के साथ शेयर कर रहे हैं

25 सितंबर: आज आप अपना बर्थडे इन हस्तियों के साथ शेयर कर रहे हैं

क्या ये कहना ठीक होगा कि 25 सितंबर को सच में महान हस्तियां जन्म लेती हैं!

द क्विंट
लाइफस्टाइल
Updated:
इस लिस्ट में विल स्मिथ और कैथरीन जेटा जोंस शामिल हैं!
i
इस लिस्ट में विल स्मिथ और कैथरीन जेटा जोंस शामिल हैं!
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

बर्थडे हमेशा स्पेशल होते हैं. अगर आज आपका बर्थडे है, तो आपके पास पहले से ही जश्न मनाने की कई वजहें हैं. आपके दोस्त सरप्राइज पार्टी रखने में बिजी होंगे जिसके लिए आप भी तैयार होंगे. लेकिन हम आपको और भी स्पेशल फीलिंग देने वाले हैं.

...तो चलिए इस बीच हम आपकी खुशी दोगुनी कर देते हैं. क्या आपको पता है आप किन महान हस्तियों के साथ अपना जन्मदिन शेयर करते हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (25 सितंबर) भी!

डालिए एक नजर इस लिस्ट पर..

सतीश धवन

साल 1920 में श्रीनगर में जन्में इंडियन एयरोस्पेस इंजीनियर सतीश धवन. सतीश धवन को 'फादर ऑफ एक्‍सपेरीमेंटल फ्लूइड डायनामिक्‍स' के तौर पर जाना जाता है.

इंडियन एयरोस्पेस इंजीनियर सतीश धवन.(फोटो: Wikimedia Commons)

1972 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के रूप में, धवन भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों को नई ऊंचाइयों पर ले गए.

उन्होंने टेलीकम्यूनिकेशन सैटेलाइट, इन्सेट, आईआरएस, इंडियन रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट, पीएसएलवी जैसे कार्यक्रमों की शुरूआत की.

श्रीहरिकोटा में सैटेलाइट लाॅन्च सेंटर का नामकरण उनके ही नाम पर 'सतीश धवन स्पेस सेंटर' कर दिया गया.

बिशन सिंह बेदी

बिशन सिंह बेदी अपनी पत्नी के साथ. (फोटो: Facebook / Cricket Addictor)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी भारत के लिए 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. वे खासतौर से धीमे-बाएं हाथ के बोलर थे. बेदी ने 13 साल की उम्र में क्रिकेट में अपना करियर शुरू किया और 15 साल में एक घरेलू क्रिकेट मैच में नाॅर्थ पंजाब की ओर से खेलें.

रणजी ट्रॉफी के 1974-75 सीजन में उन्हें 64 विकेट लेने के रिकाॅर्ड के लिए याद किया जाता है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 1969-70 और भारत बनाम इंग्लैंड 1972-73 उनकी सफल टेस्ट सारीज में गिनी जाती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विल स्मिथ

विल स्मिथ(फोटो: Wikimedia Commons)

अगर आप 90 के दशक के बच्चे हैं, तो आपने अमेरिकी एक्टर और रैपर विल स्मिथ की 1998 की चार्ट टॉपिंग नंबर "गेटिन जीगी विट इट" सुना होगा. ये उनकी पहली सोलो एल्बम बिग विली स्टाइल (1997) का हिस्सा था. 1968 में इसी दिन पैदा हुए स्मिथ ने चार ग्रैमी अवार्ड्स और पांच गोल्डन ग्लोब जीते हैं. उन्हें दो बार ऑस्कर के लिए भी नाॅमिनेट किया गया.

स्मिथ का सोलो म्यूजिक करियर 1997 में पहली बार मेन इन ब्लैक फिल्म की रिलीज के साथ शुरू हुआ, इसके थीम साॅन्ग के लिए उन्होंने रैप किया था.

इस गाने के लिए स्मिथ ने "बेस्ट रैप सोलो परफाॅर्मेंस" के लिए ग्रैमी जीता. हॉलीवुड एक्टर के तौर पर, विल स्मिथ को अली (2001) मुक्केबाज मुहम्मद अली पर बनी बायोपिक, द परस्यूट आॅफ हैप्पीनेस (2006), और मेन इन ब्लैक में एजेंट जे के रूप में दिए गए परफाॅर्मेंस के लिए याद किया जाता है.

कैथरीन जेटा जोंस

कैथरीन जेटा जोंस (फोटो: Wikimedia Commons)

कैथरीन जेटा जोंस ने काफी कम उम्र में एक्टिंग की शुरूआत की. उन्होंने म्यूजिकल्स एनी और बगसी मालोन के वेस्ट एंड प्रोडक्शन में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में परफाॅर्म किया. आज 48 साल की हो चुकी इस एक्ट्रेस का जन्म लंदन में हुआ था.

उन्होंने हॉलीवुड में 2002 में एक सिंगर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाई. उसके बाद उन्होंने एक ऑस्कर, एक ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवार्ड और एक टोनी अवार्ड सहित कई अवार्ड्स जीतती चली गईं.

उन्होंने मशहूर हॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर माइकल डगलस से शादी की. ये दोनों पति-पत्नी बर्थडे भी शेयर करते हैं.

जोंस को मास्क ऑफ जोरो (1998) और ओशियन 12 (2004) जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.

माइकल डगलस

माइकल डगलस (फोटो: Wikimedia Commons)

माइकल डगलस एक अमरीकी एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. 1975 में उनकी फिल्म वन फ्ल्यू ओवर द कुकूज नेस्ट को बेस्ट फिल्म के रूप में आॅस्कर मिल था. ये फिल्म उन्होंने प्रोड्यूस की थी.

1987 में वॉल स्ट्रीट में उनकी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर के रूप में सम्मानित किया गया था. डगलस फिल्मों से जुड़े होने के अलावा पाॅलिटिकल एक्टिविस्ट और समाजसेवा के कामों से भी जुड़े हुए हैं.

इसलिए अगर आप अपना जन्मदिन इनके साथ शेयर करते हैं, तो आप ये कह सकते हैं कि 25 सितंबर को सच में महान लोग जन्म लेते हैं! हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Sep 2017,12:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT