Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Republic Day Patriotic Songs: 75वें गणतंत्र दिवस पर अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें देशभक्ति से भरपूर ये गाने

Republic Day Patriotic Songs: 75वें गणतंत्र दिवस पर अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें देशभक्ति से भरपूर ये गाने

Republic Day Patriotic Songs 2024: इस खास दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो देशभक्ति से भरपूर इन गानों (Patriotic Songs) को अपनी प्ले लिस्ट में जरूर शामिल करें.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Republic Day Patriotic Songs</p></div>
i

Republic Day Patriotic Songs

(फोटोः पीटीआई)

advertisement

Republic Day Patriotic Songs 2024: देश आज 75वां गणतंत्र दिवस (Gantantra Diwas) मना रहा है, 1950 में इसी दिन भारत को अपना संविधान मिला था तब से हर साल इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए रिपब्लिक डे मनाया जाता है. 75वें गणतंत्र दिवस पर अगर आप भी देश भक्ति के जज्बे को बांटना चाहते हैं और इस खास दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो देशभक्ति से भरपूर इन गानों (Patriotic Songs) को अपनी प्ले लिस्ट में जरूर शामिल करें.

Patriotic Songs for Your Republic Day 2024 Playlist

1. 'तेरी मिट्टी'

फिल्म 'केसरी' साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसका गाना 'तेरी मिट्टी' लोगों को काफी पसंद आया था. बी प्राक की आवाज में गाया हुआ ये गाना देशभक्ति से भरा है. ये देश के लिए मर-मिट जाने के लिए इंस्पायर करता है.

2. ऐ मेरे वतन के लोग

ये ऐसा गीत हैं जो हर समय सभी जुवां पर होता है. इस गीत को सुनने समय आज भी लोग अपने आंसू नहीं रोक पाते. इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है. ये गीत उन शहीदों की याद दिलाता है जिन्होंने भारत की रक्षा के लिए अपनी जान कुरबान की है.

3. ऐ वतन

मेघना गुलजार की फिल्म 'राजी' देश के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाने वाली एक लड़की की कहानी है. इस फिल्म का गाना 'ऐ वतन' लोगों के दिल में उतर गया था. गाने को गुलजार ने लिखा है और सुनिधि चौहान मे इसे अपनी आवाज दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. चक दे इंडिया

शाह रुख खान की फिल्म चक दे इंडिया का टाइटल ट्रैक देश भक्ति के गानों में हमेशा अपनी जगह बनाता है, सुखविंदर सिंह की आवाज में ये गाना एनर्जी से भर देने वाला है.

5. दिल दिया है जान भी देंगे

1986 में रिलीज हुई फिल्म 'कर्मा' फिल्म का गाना ‘दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए’ जीतना पुराना है, उतना ही लोगों का भाता है. इस गाने के बिना कोई देशभक्ति समारोह अधूरा सा है.

6. ये जो देश है मेरा

स्वदेश फिल्म शाह रुख खान के करियर में बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. ये पूरी फिल्म ही देश भक्ति को दर्शाती है. वहीं, स्वदेश का गाना ये जो देश है मेरा इसे और मजबूत बनाता है. इस गाने को एआर रहमान ने गाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT