advertisement
76th Independence Day Wishes Images & Status: ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) देश में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस बार का स्वतंत्रता दिवस देश के नागरिकों के लिए बेहद खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) का नारा दिया है, जिसके बाद से तिरंगा के प्रति जोश भी देखा जा रहा है. इस दिन लोग एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Happy Independence Day 2022 Wishes) भेजते हैं.
इन संदेशों में हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के कोट्स (Freedom Quotes) व ग्रीटिंग्स (Greetings) भेजते हैं. अगर आपने भी अभी तक स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं नहीं भेजी हैं तो हम आपके लिए मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें आप शेयर कर सकते हैं.
1. तिरंगा ही आन है
तिरंगा ही शान है
तिरंगा ही हम हिंदुस्तानियों की पहचान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
2. मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है,
हैं दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं,
तू पढ़ ले कुरान
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
3. दे सलामी तिरंगे को, जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में हिन्दुस्तान है
जय भारत, जय हिंद
4. न पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिन्दुस्तानी है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
5. कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं.
भारत माता की जय
6. भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं.
7. भारत की फिजाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
8. आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है.
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)