advertisement
Independence Day Speech 2023: 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा हैं. इस मौके पर स्कूल, कॉलेज में विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे स्पीच, भाषण व नाटक आयोजित किए जाते हैं. अगर आप भी 15 अगस्त के लिए कोई स्पीच तैयार कर रहें हैं तो हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से सरल और शॉर्ट में भाषण तैयार करने के ट्रिक लेकर आए हैं.
स्वतंत्रता दिवस का महत्व
आजादी की लड़ाई की शुरुआत
विविधता में एकता
महात्मा गांधी सहित भगत सिंह का आजादी में योगदान
भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था
ड्रेसिंग कोड का विशेष ध्यान रखें.
स्पीच के दौरान आई कांटेक्ट का ध्यान रखें जिससे प्रेजेंटेशन अच्छा रहें.
स्पीच के दौरान वॉइस क्वॉलिटी का ख्याल रखें.
चेहरें पर स्माइल रखें.
आत्मविश्वास स्पीच के अंत तक बनाए रखें.
1. भाषण की शुरुआत में सबसे पहले नमस्कार, कर कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का धन्यवाद करें. फिर बोलना शुरू करें, हम सभी आज अपने देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहें हैं. मैं स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.
2. हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस को हर साल 15 अगस्त के दिन बड़ी ही खुशी और गर्व के साथ मनाया जाता है. आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 में हमारा देश आजाद हुआ था.
3. हम सभी जानते हैं कि भारत को स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 को मिली थी और 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था.
4. इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं जिन्होंने भारत को आजाद कराने का सपना देखा. खुद के प्राण उन्होंने न्यौछावर कर दिए ताकि हम एक स्वतंत्रत भारत में सांस ले सकें.
5. मैं अपना भाषण यह कहकर समाप्त करना चाहूंगा कि एक सच्चे राष्ट्रभक्त की तरह देश को एक बेहतर जगह बनाने में योगदान देते रहना हैं. धन्यवाद! जय हिंद.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)