advertisement
दुनिया भर में मोटापे से जुड़ी बीमारियों पर होने वाला सालाना खर्च साल 2025 तक 1,200 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, अगर तेजी से बिगड़ते हालात पर पर काबू नहीं पाया जाता है.
विश्व मोटापा संघ (WOF) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2025 तक दुनिया में कुल 2.7 अरब वयस्क अधिक वजन वाले या मोटापे के शिकार होंगे. वहीं भारत में भी हालात बदतर होती जा रही है. इंडिया स्पेंड में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के आधे से अधिक शहरी वयस्कों का वजन मानकों से अधिक हैं.
विश्व मोटापा संघ (WOF) ने अपने अनुमान में कहा है कि कैंसर, हार्ट अटैक, स्ट्रोक्स और मधुमेह जैसे रोग दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे हैं जिसका अहम कारण मोटापा और धूम्रपान है.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दोनों (मोटापा और धूम्रपान) आधुनिक दुनिया के सबसे बड़े हत्यारे हैं.
द गार्जियन ने WOF की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि अगर मोटापे को रोकने के उपाय नहीं किए जाते हैं, तो अगले 8 सालों में अमेरिका में मोटापे से जुड़ी बीमारियों के इलाज पर कुल 4,200 अरब डॉलर खर्च किए जाएंगे, जबकि जर्मनी 390 अरब डॉलर, ब्राजील 251 अरब डॉलर और ब्रिटेन 237 अरब डॉलर खर्च करेगा.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि
इंडिया स्पेंड में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में WHO एशियाई मानकों के मुताबिक
शहरी इलाकों में, पांच से कम उम्र के बच्चों में, 25 फीसदी कम वजन वाले थे, 29 फीसदी स्टंड थे और 16 फीसदी वेस्टेड ( कद के अनुसार कम वजन ) थे. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों के बच्चों में कुपोषण कम है. लेकिन विकसित देशों की तुलना में यह अधिक है.
दूसरी ओर, भारत के शहरों के वयस्क मधुमेह, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल और मोटापा यानी ज्यादातर जीवनशैली के रोगों का सामना कर रहे हैं. तीन वयस्कों में से एक हाई ब्लड प्रेशर से जूझ रहा है. 4 में से 1 डायबिटीज और तीन में से 1 हाई कोलेस्ट्रॉल और मोटापे का शिकार है.
(सोर्स: IANS/इंडिया स्पेंड)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)