advertisement
Indian Air Force Day 2023 Wishes: हर साल भारतीय वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है. इसी दिन साल 1932 में भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी, इस साल एयरफोर्स का यह 91 वां स्थापना दिवस (91th Anniversary) है. भारतीय वायु सेना भारत के वायु क्षेत्र की रक्षा के अलावा, IAF आपदा प्रबंधन और मानवीय मिशनों के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करती है, जैसे विदेशी धरती से भारतीयों को बाहर निकालना हो या देश में फंसे नागरिकों को एयरलिफ्ट करना हो.
साल दर साल इंडियन एयरफोर्स की टेक्नॉलजी और क्षमता में लगातार सुधार किया गया. अब ये दुनिया की सबसे शक्तिशाली और बड़ी वायु सेनाओं में शुमार हैं. ऐसे में देश के वीरों को उनके साहस की बधाई देने के लिए हम कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिन्हें शेयर कर हम बधाई और सलाम दे सकते हैं.
1.भारत देश हमारे लिए आन-मान-शान है,
भारतीय वायु सैनिकों का इस पर सब कुछ
कुर्बान है
Happy Indian Air Force Day
2. उड़ाओगे हमारी नींद अगर
तो हम चैन सुकून भी छीन लेंगे
अभी तो सिर्फ आग बरसी है आसमां से
दोबारा आंख दिखाई तो जमीन भी छीन लेंगे
Happy Indian Air Force Day
3. उड़ानों में दम इतना है कि मौत
भी सामने आए तो कहते हैं
कि जरा रुक जा.अभी और भी
देश के दुश्मन मारने हैं.
Happy Indian Air force Day
4. हम अपने असली नायकों की
वजह से एक स्वतंत्र देश में रहते हैं.
Happy Indian Air force Day
5. आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे
Happy Indian Air Force Day
6. रात और दिन करते हैं इसकी रक्षा
इंडियन एयरफोर्स का मतलब है
भारत की संपूर्ण सुरक्षा
Happy Indian Air Force Day
7. देखें कि हवा में हमारा
ध्वज कितना सुंदर है.
Happy Indian Air force Day
8. धरती से लेकर आसमान
हर जगह हम देते हैं
देश की सुरक्षा का पैगाम
Happy Indian Air Force Day
9. भारत एक सुनहरा पक्षी है
और वायुसेना इसकी नई शाखा है.
Happy Indian Air force Day
10. पंख उनकी जरूरत नहीं,
वो लोग जज्बे से हवाओं में हैं,
इश्क किया देश की मिट्टी से,
जिन्दगी सुपुर्द देश की वफाओं में हैं.
वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)